- कॉल टेकर्स की संख्या होगी 120
- ऑउटसोर्सिग के जरिए रखेंगे कर्मचारी
LUCKNOW: छेड़खानी से महिलाओं को राहत दिलाने के लिए बने वीमेन पावर लाइन की क्षमता को दोगुना करने के लिए शासन ने पांच करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये है। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद वीमेन पावर लाइन में कॉलटेकर्स की संख्या 60 से बढ़ाकर 120 की जाएगी। साथ ही कम्प्यूटर समेत अन्य संसाधनों की खरीद के लिए पांच करोड़ रूपये प्रदान किए जाएंगे।
अगले साल मिलेंगे छह करोड़
पण्डा ने बताया कि यह काम दो माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को ऑउटसोर्सिंग के जरिए रखा जाएगा। केवल पुलिस से जुड़े कार्य ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। इस बाबत आज कमांड सेंटर में प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले साल वीमेन पावर लाइन को छह करोड़ रूपये दिए जाएंगे। वीमेन पावर लाइन 1090 में वर्ष 2015 में अब तक 1,30,487 शिकायतें निपटाई जा चुकी है।
सिकेरा होंगे मीडिया कोआर्डिनेटर
आईजी महिला प्रकोष्ठ नवनीत सिकेरा अपने कार्यभार के साथ ही मीडिया समन्वय का भी कार्यभार देखेंगे। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।