लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों के नक्शों की जांच शुरू कराई जा रही है, जिसमें मुख्य रूप से लैैंड यूज की जांच की जाएगी। अभी तक कई ऐसे निर्माण सामने आए हैैं, जिसमें लैैंड यूज में खेल किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ही उक्त कदम उठाया जा रहा है।
कॉमर्शियल निर्माण पर फोकस
एलडीए प्रशासन की ओर से कॉमर्शियल निर्माण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि कॉमर्शियल निर्माण में ही ज्यादा खेल किए जाते हैैं। अभी तक कई ऐसे मामले सामने आए हैैं, जिसमें नक्शा तो आवासीय पास कराया गया लेकिन मौके पर कॉमर्शियल निर्माण कराया गया। इसके बाद एलडीए की ओर से ऐसे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बढ़ रही है संख्या
लैैंड यूज में खेल करने वाले कॉमर्शियल निर्माणों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह निर्माण शहरी क्षेत्र से लेकर आउटर एरिया में धड़ल्ले से कराए जा रहे हैैं और इनके जाल में फंसकर जनता अपनी गाढ़ी कमाई भी लगा रही है। ऐसे में अब एलडीए की ओर से पूरे शहर में हो रहे कॉमर्शियल निर्माणों को लेकर अभियान शुरू किया जा रहा है। इस दौरान स्वीकृत नक्शे के आधार पर लैैंड यूज की जांच की जाएगी। अगर लैैंड यूज में कोई खेल मिलता है तो संबंधित निर्माणकर्ता के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण को भी सील किया जाएगा। कॉमर्शियल के साथ-साथ आवासीय निर्माणों की भी जांच की जाएगी। हालांकि आवासीय निर्माण में लैैंड यूज में बहुत कम खेल देखने को मिलता है फिर भी उसकी जांच की जाएगी।