लखनऊ (ब्यूरो)। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनावी मैदान में उतरने वाले महारथियों के चेहरे स्पष्ट हो चुके हैैं। नामांकन के अंतिम दिन के बाद जो आंकड़ा सामने आया है, उससे साफ है कि मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी आमने-सामने होंगे, वहीं नगर निगम के सभी 110 वार्ड मिलाकर करीब 983 पार्षद चुनावी मैदान में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे।
बेहद रोचक होगा मुकाबला
सभी प्रमुख पार्टियों की ओर से मेयर पद के लिए ऐसी शख्सियतों को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जिनमें से अधिकांश को राजधानी की जनता नहीं जानती हैैं लेकिन हर किसी में विशेष योग्यता जरूर है। जिसकी वजह से साफ है कि इस बार मेयर पद के लिए प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पार्षदों में भी कड़ी टक्कर
अब अगर अलग-अलग वार्डों से चुनावी मैदान में उतरने वाले पार्षदों की बात की जाए तो इस बार वार्डों में भी मुकाबला बेहद कांटे वाला होगा। कुछ पुराने दिग्गज पार्षद फिर से एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो कई वार्डों में नए चेहरों के बीच चुनावी जंग होगी। नए परिसीमन के बाद जिन वार्डों का एरिया और वोटर्स बढ़े हैैं, वहां भी प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
अंतिम दिन अधिक नामांकन
नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हुई थी। 11 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक मेयर पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ, वहीं 16 अप्रैल को मेयर पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन फाइल किए। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था और प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों सहित कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।
मेयर प्रत्याशी एक नजर में
सुषमा खर्कवाल
प्रत्याशी भाजपा
आयु-59 वर्ष
शिक्षा-स्नातक
चल संपति करीब- 58 लाख
नकद - करीब दो लाख
बैंकों व दूसरे वित्तीय संस्थानों में निवेश - करीब 26 लाख
सोना- 245 ग्राम, कीमत करीब 12 लाख
चांदी - करीब दो किलो
वाहन-नहीं
अचल संपत्ति -करीब दो करोड़
देहरादून में कोठी
पति के नाम पौड़ी में एक करोड़ की जमीन
संगीता जायसवाल
प्रत्याशी कांग्रेस
आयु 53 वर्ष
शिक्षा-बीएससी
चल संपति- करीब एक करोड़
नकद - करीब पचास हजार
बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों में निवेश : करीब तीन लाख
सोना : एक किलो करीब 62 लाख रुपये
चांदी : एक किलोग्राम करीब 78 हजार रुपये
वाहन : कीमत करीब चार लाख
अचल संपत्ति : छह करोड़
करीब तीन करोड़ रुपये का लखनऊ में मकान
अंजू भट्ट
प्रत्याशी आम आदमी पार्टी
आयु-39 वर्ष
शिक्षा-बीएससी और एलएलबी
चल संपत्ति- करीब 28 लाख
नकद-करीब पचास हजार
बैंकों व दूसरे वित्तीय संस्थानों में निवेश : करीब छह लाख
सोना : करीब 250 ग्राम, कीमत करीब 15 लाख
चांदी : एक किलोग्राम करीब 78 हजार रुपये
वाहन-बलेनो और इंडीवर फोर्ड
अचल संपत्ति-करीब 52 लाख
पति के नाम मकान और दुकान
संतकबीरनगर में चार बीघा जमीन
वंदना मिश्रा
प्रत्याशी समाजवादी पार्टी
आयु-74 वर्ष
चल संपत्ति-61.82 लाख
पति के पास चल संपत्ति-30.85 लाख
सोना-150 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी
संडीला में पार्टनरशिप में पेट्रोल पंप
अचल संपत्ति-1.50 करोड़
पति के पास अचल संपत्ति-40.25 लाख
शाहीन बानो
बसपा प्रत्याशी
उम्र-45 साल
चल व अचल संपत्ति-24 करोड़ 10 लाख
वाहन-फॉच्र्यूनर गाड़ी, होंडा एक्टिवा
सोना-363 ग्राम से अधिक ज्वैलरी
जमीन-बाराबंकी में करीब दो करोड़ की जमीन, गोमती नगर में साइबर हाइट के अलावा कपूरथला में भी संपत्ति है।
बैैंक-यूनियन बैंक में दस-दस लाख से अधिक के दो एफडीआर भी हैं।