लखनऊ (ब्यूरो)। साल के पहले दिन लोगों ने सुबह मंदिरों में जाकर अपने आराध्य के दर्शन किए। मनकामेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान सेतु, बड़ा हनुमान मंदिर, महाकाल मंदिर, दुर्गा मंदिर, बड़ी-छोटी कालीजी मंदिर आदि में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। कई मंदिरों में विशेष आरती के साथ भव्य श्रंगार भी किया गया। मंदिरों में जाकर लोगों ने कोरोना से मुक्ति की कामना की।
पार्कों भी रहे गुलजार
जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क, कांशीराम पार्क सहित अन्य सभी प्रमुख पार्कों में लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे। नन्हें-मुन्हें झूला झूलने के साथ पार्क में धमाचौकड़ी मचाते रहे।
चिडिय़ाघर पहुंचे 26 हजार लोग
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में साल के पहले दिन पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां 26 हजार से अधिक लोग घूमने आए। सुबह से ही सभी टिकट काउंटर पर भारी भीड़ दिखाई दी। जू में आने वाले लोगों की खुशी उस समय बढ़ गई जब दोपहर में धूप खिली और शेर, भालू, जिराफ आदि काफी देर तक अपने बाड़े में टहलते रहे। वहीं बंदरों के बाड़े के पास दिनभर बच्चों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान लोगों ने हुक्कू बंदर को भी याद किया। ट्वॉय ट्रेन में सफर के लिए भी लोगों को भीड़ के चलते काफी इंतजार करना पड़ा।