लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद की नई वेबसाइट की शुरुआत सोमवार को हो गई। इस वेबसाइट का लोकार्पण बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की नई वेबसाइट basiceducation.up.gov.in को पहले से काफी हाइटेक किया गया है। सभी पेज आसानी से खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट पर विभाग से जुड़ी हर जानकारी अपडेट रहेगी। अब दिव्यांगजन भी आसानी से वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकेंगे, क्योंकि इस वेबसाइट को आसानी से सुना भी जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और कहा कि आप सभी अच्छा काम कर रहे हैं। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के साथ जुड़कर काम करने का यह एक बड़ा मौका है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है इसलिए सभी के सहयोग से ही शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩा है।

कार्ययोजना बनाने की जरूरत

बैठक में यूनीसेफ , प्रथम फाउंडेशन, रूम टू रीड और सम्पर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। इस मौके पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि एनजीओ बेहतर काम करे इसके लिए कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। वेबसाइट के लोकार्पण कार्यक्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ सलाहकार समग्र शिक्षा डीबी शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी एमडीएम समीर कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

********************************

शिक्षा विभाग के बाबू फिर आंदोलन को तैयार

बीते दिनों बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर हुए बाबुओं के तबादले का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। बाबुओं का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने सारे नियमों को दरकिनार कर बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस बारे में यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का कहना है कि पिछली बार प्रदर्शन के दौरान शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आंनद ने स्वयं धरना स्थल पर कहा था कि तबादला प्रक्रिया की जांच निष्पक्ष की जायेगी, जो भी दोषी होगा वह दंडित किया जायेगा। लेकिन जांच अधिकारी बने परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने भी महानिदेशक को गुमराह किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने बताया कि बीते 28 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान तीन दिनों का आश्वासन शिक्षा महानिदेशक ने दिया था। लेकिन न तो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, न ही सही जांच की गई। उन्होंने कहा कि अनिल भूषण चतुर्वेदी को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें भी खामियां हैं। उन्होंने कहा कि 124 नहीं 300 से अधिक बाबुओं का गलत तबादला किया गया है इसलिए वे दोबारा प्रांतीय संगठन के अहवाहन पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय निशातगंज पर दोबारा 10 अगस्त को धरने की शुरुआत करेंगे।