लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में सांसद निधि व एक करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में हुई। जिसमें उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंर्तगत पूरे व अधूरे कार्यों की जनपदवार भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि 30 मार्च तक सभी कार्य पूरे किए जाएं।

319 परियोजनाएं हुईं पूरी

मंडल में 17वीं लोकसभा के कुल स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 504 के सापेक्ष 319 परियोजनाओं का कार्य पूरा करा लिया गया है। लखनऊ में कुल स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 146 के सापेक्ष 93 परियोजनाओं का कार्य पूरा करा लिया गया है व शेष कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है। मंडलायुक्त ने लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर के द्वारा सीतापुर में कराये जा रहे विकास कार्यों में धीमी गति मिलने पर नराजगी व्यक्त करते हुये कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय प्रबंधक लघु उद्योग निगम लिमिटेड गोरखपुर द्वारा जनपद सीतापुर में 17 इलेक्ट्रिक हाई मास्क लाइट के कार्यों में लापरवाही व संतोषजनक जवाब न देने पर संबन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश दिए।

30 मार्च तक सभी कार्य पूरे हों

मंडलायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि अपूर्ण कार्यों को युद्ध स्तर पर कराते हुये 30 मार्च तक सभी अधूरे कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में नेडा, एग्रो के संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि अगली बैठक में उपस्थित दर्ज कराई जाए।