लखनऊ (ब्यूरो)। शारदीय नवरात्र पर उमंग और उत्साह हर ओर देखने को मिल रहा है। एक ओर देवी मंदिरों में मां के भक्तों की भीड़ सुबह से ही जुटना शुरू हो रही है, वहीं दूसरी ओर भव्य पंडालों में मां भगवती विधि विधान के साथ विराजमान हो गई हैं। पंडालों का माहौल ढाक की थाप और धुनुचि आरती से भक्तिमय हो गया है।
100 से अधिक पंडाल
राजधानी लखनऊ में इस साल दुर्गा पूजा के लिए 100 से अधिक पंडाल बनाए गए हैं। बुधवार शाम को शस्त्र सज्जा और पूजन के साथ मां की प्रतिमा की विधिवत स्थापना के साथ पूजन शुरू हो गया। बंगाली क्लब में मां की प्रतिमा की स्थापना के साथ कोलकाता कांड को लेकर भी वी वान्ट जस्टिस थीम पर एक कार्नर भी तैयार किया गया है। यहां इस स्लोगन पर कंप्टीशन भी चलाया जाएगा।
दोपहर से ही पहुंचने लगे भक्त
मॉडल हाउस में वेटिकन सिटी की थीम पर विशाल पंडाल तैयार किया गया है। जानकीपुरम स्टेट में राम मंदिर के तर्ज पर तैयार पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन दोनों जगहों के अलावा ट्रांसगोमती दशहरा एंड दुर्गा पूजा कमेटी अलीगंज, गोमती नगर सार्वजनिक पूजा समिति, बंगाली क्लब, रवींद्रपल्ली, जानकीपुरम, लाटूश रोड, रेलवे कॉलोनी आदि समितियों द्वारा किए जा रहे आयोजनों में बुधवार की दोपहर से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया।
बंगाल से बुलाए गए कलाकार
दुर्गा पंडालों में आकर्षण का केंद्र ढाक-धुनुचि की प्रस्तुति रहती है। राजधानी में ढाक बजाने के लिए बंगाल से कलाकार बुलाए जाते हैं। वहीं, धुनुचि संग आरती पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देती है। बुधवार शाम को राजधानी के दुर्गा पंडालों में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
मंदिरों में पूजन संग प्रसाद वितरण
चौपटिया स्थित संदोहन देवी मंदिर में मां का महिषासुर मर्दिनी स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया गया और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। वहीं, चौक स्थित बड़ी कालीजी मंदिर में मां का श्रृंगार संग महाआरती की गई। घसियारी मंडी स्थित कालीबाड़ी में मां को भोग अर्पित किया गया। अन्य देवी मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी।