लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां जोन छह में सबसे अधिक वोटर्स मतदान करेंगे, वहीं दूसरी तरफ इस जोन में सबसे अधिक वोटर्स के नाम भी कटे हैैं। मतलब उनके नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर दिए गए हैैं। दूसरे नंबर पर जोन पांच है, यहां पर तीन हजार से अधिक वोटर्स के नाम काटे गए हैैं। सबसे कम वोटर्स जोन आठ में काटे गए हैैं, यहां की संख्या सिर्फ 846 है।
इस तरह समझें
जोन डिलीट हुए वोटर्स
1 2377
2 2686
3 3890
4 2336
5 3064
6 4014
7 2749
8 846
पांच जोन में दो हजार वोटर्स कटे
नगर निगम के कुल आठ जोन हैैं। इसमें से तीन जोन में तो तीन से चार हजार वोटर्स के नाम डिलीट हुए हैैं, वहीं अन्य पांच जोन की बात की जाए तो इनमें भी प्रत्येक जोन में दो हजार से अधिक वोटर्स के नाम डिलीट हुए हैैं। इसकी वजह से जोनवार वोटर्स की कुल संख्या पर भी असर देखने को मिल रहा है। जिन जोन में तीन से चार हजार वोटर्स के नाम कटे हैैं, वहां पर इसका असर देखने को मिल सकता है।
तहसीलों में डिलीट हुए वोटर्स
तहसील डिलीट हुए वोटर्स
अमेठी 45
इटौंजा 31
काकोरी 12
गोसाईगंज 49
नगराम 26
बंथरा 374
बीकेटी 791
मलिहाबाद 137
महोना 32
मोहनलालगंज 281
बीकेटी में अधिक वोटर्स कटे
बीकेटी तहसील में सबसे अधिक वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए हैैं। यह संख्या 791 के आसपास है। वहीं, बंथरा में 374 वोटर्स के नाम डिलीट किए गए हैैं। इसी तरह मोहनलालगंज में 281 वोटर्स के नाम हटाए गए हैैं। सबसे कम वोटर्स काकोरी तहसील में कम हुए हैैं।
इस वजह से वोटर्स डिलीट
वोटर्स को डिलीट दो प्रमुख बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों की माने तो कई वोटर्स को डुप्लीकेट वोटर्स के रूप में चिन्हित किया गया और उन्हें लिस्ट से हटाया गया, जबकि कई वोटर्स की ओर से नाम हटाए जाने संबंधी फॉर्म भरा गया। दोनों ही बिंदुओं पर फाइनल स्कैनिंग करने के बाद संबंधित वोटर के नाम को वोटर लिस्ट से हटा दिया गया। इसी तरह नगराम और गोसाईगंज में भी कम वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गए हैैं। अब लिस्ट लगभग फाइनल है और अब डिलीट संबंधी प्रक्रिया आगे बढ़ती हुई नजर नहीं आएगी। जिसके बाद साफ है कि जोन छह में ही सबसे अधिक वोटर्स मतदान करते हुए नजर आएंगे।
वोटर्स एक नजर में
जोन कुल वार्ड कुल वोटर्स
1 12 291699
2 11 258187
3 19 503352
4 10 264484
5 9 262911
6 22 566437
7 14 399467
8 13 378138
कुल 110 2924675
यह भी जानें
-13 हजार 162 वोटर्स अमेठी में
-6721 वोटर्स इटौंजा में
-19387 वोटर्स काकोरी में
-8494 वोटर्स गोसाईगंज में
-9735 वोटर्स नगराम में
-20760 वोटर्स बंथरा में
-57565 वोटर्स बीकेटी में
-22131 वोटर्स महिलाबाद में
-7162 वोटर्स महोना में
-26103 वोटर्स मोहनलालगंज में
जोनवार वार्डों के नाम
जोन आठ के प्रमुख वार्ड-श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई वार्ड, शारदा नगर द्वितीय वार्ड, इब्राहिमपुर प्रथम व द्वितीय वार्ड आदि
जोन सात के प्रमुख वार्ड-शहीद भगत सिंह प्रथम व द्वितीय, लालबहादुर शास्त्री प्रथम, इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड, इस्माइलगंज वार्ड आदि
जोन छह के प्रमुख वार्ड-न्यू हैदरगंज तृतीय वार्ड, सआदतगंज वार्ड, बालागंज, आलम नगर वार्ड आदि
जोन पांच के प्रमुख वार्ड-सरोजनी नगर प्रथम व द्वितीय, गुरुनानक नगर, बाबू कुंज बिहारी-ओमनगर, केशरी खेड़ा वार्ड आदि
जोन चार के प्रमुख वार्ड-गोमतीनगर, खरगापुर सरसवां, भरवारा मल्हौर आदि
जोन तीन के प्रमुख वार्ड-फैजुल्लागंज प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ वार्ड, जानकीपुरम प्रमथ व तृतीय, महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड, महानगर, लाला लाजपत राय वार्ड आदि
जोन दो के प्रमुख वार्ड-अंंबेडकर नगर वार्ड, मालवीय नगर वार्ड, ऐशबाग वार्ड, कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड, तिलक नगर-कुंडरी रकाबगंज वार्ड इत्यादि
जोन एक के प्रमुख वार्ड-महात्मा गांधी-विक्रमादित्य वार्ड, राम मोहन राय वार्ड, लालकुआं, हजरतगंज-रामतीर्थ, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड आदि