लखनऊ (ब्यूरो)। पीजीआई एपेक्स ट्रामा सेंटर में मरीजों को जांच के लिए अब संस्थान परिसर की दौड़ नहीं लगाने पड़ेगी। ट्रामा सेंटर में ही एमआरआई समेत पैथालॉजी और रेडियोलॉजी से जुड़ी सभी जरूरी जांचों की सुविधा मिलेगी। एमआरआई मशीन पीपीपी मॉडल पर लगेगी। इसके लिए शासन ने अनुमति भी दे दी है। ऐसे में गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

नए साल से जांच की सुविधा

एपेक्स ट्रामा सेंटर में 131 बेड पर मरीजों को ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी यहां पर एमआरआई जांच की सुविधा नहीं है। जिसके कारण मरीजों को संस्थान परिसर में जांच के लिए भटकना पड़ता था। एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के एमएस डॉ। राजेश हर्षवधन के मुताबिक मरीजों को सभी प्रकार जांच की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। एमआरआई मशीन महंगी होने की वजह से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर लगाने की सहमति बनी है। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। नए साल में एमआरआई लगायी जाएगी।

जांच के लिए लंबी वेटिंग

इसके अलावा, नई सीटी स्कैन लगायी जा रही है। एमआरआई जांच के लिए संस्थान में करीब तीन माह की वेटिंग के चलते मरीजों को बाहर निजी सेंटरों पर एमआरआई व सीटी स्कैन करानी पड़ रही है। मौजूदा समय में एक्सरे, अल्ट्रा साउंड से लेकर पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी से जुड़ी सभी प्रकार की जांच हो रही हैं। ट्रॉमा में भर्ती मरीजों को शुरुआती 24 घंटे मुफ्त इलाज किया जा रहा है। ऐसे में अधिक जांच सुविधा मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी।