लखनऊ (ब्यूरो)। मोहनलालगंज में दावत के बाद बीमार हुए मरीजों की तबियत में लगातार सुधार हो रहा है। शुक्रवार को सीएचसी से 5 और सिविल अस्पताल से 13 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, दो नए मरीजों को दिक्कत होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

यह था मामला

मोहनलालगंज में सोमवार को दावत खाने के बाद 65 से अधिक लोगों की तबियत खराब होने के बाद उन्हें मोहनलालगंज सीएचसी, सिविल और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे केजीएमयू के पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां पीआईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

बच्चों की सेहत में सुधार

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल से 13 बच्चों की हालत में सुधार होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस समय केवल 1 मरीज भर्ती हैं, जिसे शनिवार तक डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। वहीं, बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता ने बताया कि भर्ती दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। शाम को दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

दो नए मरीज भर्ती

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक, सीएचसी से पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। शुक्रवार को दो मरीजों को भर्ती कराया गया है। सीएचसी पर इस समय कुल 5 मरीजों का इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि सभी की सेहत में सुधार है।

**********************************

कोरोना के 3 मरीज मिले, 8 लोग हुए स्वस्थ

राजधानी में शुक्रवार को 3 कोविड पॉजिटिव रोगी पाये गये, जिसमें 2 पुरुष एवं 1 महिला रोगी शामिल हैं। आलमबाग में 2 और गोसाईगंज में 1 कोविड पॉजिटिव रोगी मिला। हल्के लक्षण नजर आने पर जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कुल 8 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ भी हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 26 है।