लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 20 से अधिक नई अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई हैैं, जहां धड़ल्ले से प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। कॉलोनी डेवलप करने वालों की ओर से न तो कोई नक्शा पास कराया गया है न ही प्राधिकरण से कोई एनओसी ली गई है। इसकी वजह से अब प्राधिकरण ने कई बिंदुओं पर ऐसी प्लॉटिंग के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इनके खिलाफ जल्द ही ध्वस्तीकरण या सीलिंग की कार्रवाई शुरू होने जा रही है।
शहर से सटे इलाकों में कॉलोनी
शहर से सटे इलाकों में अवैध रूप से कॉलोनियों को डेवलप किया जा रहा है। कुछ प्लॉटिंग का नक्शा तो एलडीए की जानकारी में है, लेकिन ज्यादातर डेवलपर्स की ओर से कॉलोनियों का नक्शा पास नहीं कराया जा रहा है और वहां पर विकास कार्य भी करा दिए गए हैैं। जिसकी वजह से अब ऐसी कॉलोनियां एलडीए की राडार पर आ गई हैैं और उनके लिस्ट तैयार हो रही है।
प्रचार पर भी फोकस
एलडीए की ओर से ऐसी प्लॉटिंग की भी लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जिनकी ओर से जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी एलडीए की नजर है। इस कदम को उठाने से यह फायदा है कि एलडीए को आसानी से यह पता चल जाएगा कि कहां पर प्लॉटिंग हो रही है और इसके बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर सकेगी। अगर प्लॉटिंग अवैध होगी तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
यहां पर हुए कार्रवाई
अभी तक एलडीए की ओर से आधा दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। ये प्लॉटिंग नगराम, मोहान रोड, सुल्तानपुर रोड, काकोरी इत्यादि इलाकों में हो रही थी। इन सभी प्लॉटिंग को एलडीए की ओर से ध्वस्त कर दिया गया है। कहीं, 10 बीघा में अवैध प्लॉटिंग हो रही थी तो कहीं दो बीघा में खेल किया जा रहा था।
दुकानों के निर्माण की भी लिस्ट
एलडीए प्रशासन को मिली जानकारी के आधार पर ऐसे प्वाइंट्स पर फोकस किया जा रहा है, जहां पर दुकानों का अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। हाल में ही एलडीए ने गोमतीनगर एरिया में अवैध रूप से निर्मित हो रही दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके बाद अब पूरे शहर में अवैध निर्माणाधीन दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू होने जा रही है।
इन बिंदुओं पर जांच
1-भू उपयोग क्या है
2-नक्शा पास है या नहीं
3-नक्शे के आधार पर निर्माण या नहीं
4-कब नक्शा स्वीकृत हुआ
5-कृषि योग्य भूमि पर प्लॉटिंग तो नहीं
पब्लिक भी हो जागरूक
अगर आप कहीं भी प्लॉट खरीदने जा रहे हैैं तो सबसे पहले यह जरूर देखें कि प्लॉटिंग का नक्शा पास है या नहीं। अगर नक्शा पास नहीं है तो वहां प्लॉट न खरीदें। इसके साथ ही रेरा रजिस्ट्रेशन संख्या भी देखें। प्रयास यही करें कि सारे कागजात चेक कराने के बाद ही प्लॉट खरीदें। एलडीए की ओर से जो अवैध प्लॉटिंग की लिस्ट तैयार हो रही है, उसे जल्द ही प्राधिकरण की वेबसाइट में भी डाला जाएगा, जिसके बाद आप घर बैठे ही यह जान सकेंगे कि कॉलोनी फर्जी रूप से डेवलप हो रही है कि नहीं।
अवैध रूप से डेवलप हो रही कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जो नए सिरे से अवैध कॉलोनियां चिन्हित हुई हैैं, उनके खिलाफ भी जल्द एक्शन लिया जाएगा। अभी उनकी जांच पड़ताल जारी है।
-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए