लखनऊ (ब्यूरो)। दिवाली के त्योहार पर दमकल विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभाग ने एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों व पटाखा मार्केट के पास अपनी दमकल गाड़ियों को तैनात करने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए दमकल विभाग के पास कुल 32 फायर की गाड़ियां हैं, जो पटाखा मार्केट स्थल, मार्केट, कामर्शियल एरिया और रेजीडेंशियल एरिया में अपनी नजर बनाए रहेंगी, लेकिन सवाल है कि क्या सिर्फ इतनी गाड़ियों से सुरक्षा व्यवस्था को मैनेज किया जा सकता है? पटाखा स्थल को देखते हुए क्या फायर फाइटर्स पर्याप्त हैं? पढ़ें इन तमाम सवालों के जवाब तलाशती दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने यह स्पेशल रिपोर्ट
42 स्थलों पर सजेंगी पटाखों की दुकान
12 नवंबर को दीवाली का त्योहार मनाया जाना है। पटाखों की ब्रिकी के लिए दुकानदार लाइसेंस के लिए जेसीपी ऑफिस से लेकर फायर ब्रिगेड ऑफिस में चक्कर काट रहे हैं। अबतक के आंकड़ों से साफ हुआ कि 1041 आवेदन आए हैं, जिसमें से 798 के आवेदन को क्लीयर कर दिया गया है। शहर में 1000 से अधिक पटाखों की दुकानें लगाई जाएगी, जिसके लिए शहर के विभिन्न एरिया में 40 से 42 स्थलों को चिन्हित किया गया है। यहां पर पटाखों का पूरा मार्केट होगा, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम ने अपने स्तर पर बैठकें और घटनास्थल का मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।
मार्केट और पटाखा मार्केट के बीच होगी गाड़़ी
फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर पटाखा मार्केट को ऐसी जगह लगने दिया जा रहा है, जो मार्केट से दूरी पर हो, क्योंकि दिवाली के त्योहार से तीन दिन पहले मार्केट में भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है। इसे देखते हुए फायर ब्रिगेड गाड़ियों को उन जगहों पर तैनात किया जा रहा है, जहां से मार्केट और पटाखा मार्केट की दूरी बीच की हो। सभी फायर स्टेशंस ने अपने-अपने एरियाज में जगह भी चिन्हित कर ली है। 9 नवंबर से मार्केट्स में गाड़ियोंं को तैनात कर दिया जाएगा।
इन-इन जगहों पर लगेगी मार्केट
अधिकारियों के मुताबिक, इंदिरा नहर के पास सुशांत गोल्फ सिटी, गोसाईगंज छोटे भाई का बाग, राम भरोसे इंटर कॉलेज, गोमतीनगर के कठौता झील के किनारे, गोमती नगर विनीत खंड पानी टंकी, कैंट हरीश चंद्र इंटर कॉलेज, नाका के डीएवी कॉलेज, कैंट के प्रधान का खेत, इंदिरा नगर के मिनी स्टेडियम, इंदिरा नगर बेहटा बाजार, चौक पक्का पुल मस्जिद के पास, आलमबाग की शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी, आलमबाग के कथा मैदान, हुसैनगंज पुराना किला रामलीला मैदान, सरोजनी नगर सैनिक ग्राउंड आदि विभिन्न जगहों पर पटाखों की मार्केट लगेगी।
320 फायर फाइटर पर जिम्मेदारी
अधिकारियों ने बताया कि शहर में आठ फायर स्टेशन हैं, ऐसे में त्योहार को देखते हुए सभी की ड्यूटी लगा दी है। विभाग में करीब 320 फायर फाइटर्स हैं, जिन्हें दिवाली से तीन दिन पहले से अलर्ट पर रखा जाएगा। इतना ही नहीं, कई होमगार्ड की भी मदद ली गई है, ताकि शहर में घटने में वाली आग की घटनाओं को कंट्रोल किया जा सके।
आगामी त्योहार को देखते हुए सभी फायर स्टेशंस को अलर्ट कर दिया गया है। विभाग की सभी गाड़ियों को जरूरत के हिसाब से मार्केट और पटाखा मार्केट स्थल पर तैनात किया जाएगा, ताकि आग लगने की घटनाओं को कंट्रोल किया जा सके।
मंगेश कुमार, चीफ फायर ऑफिसर