- स्टूडेंट्स को अब नहीं लगाना होगा यूनिवर्सिटी का चक्कर
- एलयू ने अपने फॉर्मेट में किए कई बदलाव, अब डाक के माध्यम से भी भेजे जाएंगे सर्टिफिकेट
- परीक्षा विभाग में लिया गया निर्णय
LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करके निकलने वाले स्टूडेंट्स को अब अपने माइग्रेशन और प्रोवीजनल सर्टिफिकेट के लिए हफ्तों नहीं भटकना पड़ेगा। स्टूडेंट्स को इन सर्टिफिकेट के लिए होने वाली मशक्कत को यूनिवर्सिटी प्रशासन दूर करने जा रही है। परीक्षा विभाग एक जुलाई से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। गुरुवार का परीक्षा विभाग की आंतरिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि एक जुलाई से माइग्रेशन और प्रोवीजनल सर्टिफिकेट के आवेदन ऑनलाइन लिये जाएंगे। ताकि स्टूडेंट घर बैठे ही माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। इसके लिए एलयू एग्जाम की वेबसाइट पर एक अलग वेब पेज डिवेलप किया जाएगा जिस पर आवेदन फॉर्म समेत सारी जानकारी स्टूडेंट्स को मुहैया कराई जाएगी। इस प्रक्रिया को यूनिवर्सिटी प्रशासन 30 जून तक हर हाल में पूरा कर लेगी।
डिजिटल कॉपी भी मिलेगा स्टूडेंट्स को
अब तक एलयू प्रशासन माइग्रेशन और प्रोवीजनल सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी ही अपने सभी स्टूडेंटृस को जारी करता था। इसके लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी आकर आवेदन करना पड़ता हैं। इसमें स्टूडेंट्स को कई कई दिन लग जाते है सर्टिफिकेट प्राप्त करने में। विभाग ने अब यह निर्णय लिया है कि स्टूडेंट्स को उनकी ईमेल आईडी पर इसकी डिजिटल कॉपी भी मुहैया कराई जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है, ताकि स्टूडेंट्स को समय से यह मिल सके। स्टूडेंट्स को दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ही माइग्रेशन और प्रोवीजनल की जरूरत होती है। अक्सर यह सर्टिफिकेट देर से मिलने से स्टूडेंट्स के एडमिशन तक लटक जाते है।
डाक विभाग के माध्यम से भेजी जाएगी हॉर्ड कॉपी
डिजिटल कॉपी के अलावा हार्ड कॉपी के लिए स्टूडेंट्स को कैम्पस नहीं आना पड़ेगा। उनको डाक विभाग के माध्यम से उनके दिए गए पते पर सर्टिफिकेट भेज दिए जाएंगे। इसके लिए माइग्रेशन फीस के साथ पोस्ट सुविधा के लिए अलग से विकल्प दिया जाएगा। जिसके लिए अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा।
आरटीआई के तहत ऑनलाइन कापियां भी दिखेगी
एक जुलाई से आरटीई के तहत कॉपियों को देखने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन जो फीस निर्धारित है उसी फीस पर ऑनलाइन आवेदन भी होंगे। इसके साथ ही स्टूडेंट्स कॉपी देखने के लिए एलयू नहीं आना पड़ेगा। ओवदन के बाद एलयू की ओर से एक डेट जारी कर दी जाएगी। उस डेट पर स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कॉपी मुहैया करा दी जाएगी।
माइग्रेशन और प्रोवीजनल के साथ आरटीआई की तहत दिखाएं जाने वाली कॉपियों भी ऑनलाइन मिलगी। इसके लिए एक जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।
- एसके शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक