लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर चार के पास धंसी सड़क मामले में राहत भरी खबर सामने आई है। यह खबर मेट्रो के पिलर से जुड़ी हुई है। दरअसल, रोड धंसने के बाद वहां मौजूद मेट्रो ट्रैक के पिलर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे। अब मेट्रो की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि पिलर सेफ है।

तीन दिन पहले धंसी रोड

एलयू के गेट नंबर चार के पास तीन दिन पहले रोड धंस गई थी। यहां भी सीवरेज लाइन में लीकेज संबंधी समस्या सामने आई थी। मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी, जलकल और सुएज कंपनी की ओर से मेंटीनेंस का काम शुरू करा दिया गया है, जो अभी तक चल रहा है।

मेट्रो पिलर पर मंडराया खतरा

जहां पर रोड धंसी है, वहां से चंद कदम की दूरी पर मेट्रो विश्वविद्यालय रूट का एक पिलर है। यह संभावना जताई जाने लगी कि रोड के अधिक धंसने की वजह से मेट्रो के पिलर पर असर देखने को मिल सकता है। सूचना मिलने के बाद मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान कई बिंदुओं पर गहनता से अध्ययन किया गया। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि मेट्रो के पिलर को कोई खतरा नहीं है। मेट्रो की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

इस वजह से पिलर सेफ

मेट्रो प्रशासन की माने तो पिलर की पाइलिंग बहुत अधिक गहरी होती है। इसके साथ ही उसके आसपास लोहे का भारी फ्रेमिंग वर्क किया जाता है। यह कार्य को 100 से 150 सालों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। पाइलिंग के दौरान मिट्टïी के कटान इत्यादि बिंदुओं पर गंभीरता से स्टडी की जाती है और उसके बाद ही पाइलिंग का वर्क कंपलीट होता है। ये कदम सभी पिलर को सेटअप करने से पहले उठाया जाता है, जिसके चलते मेट्रो के पिलर सेफ हैं।

अब बढ़ रही है समस्या

जहां पर रोड धंसी है, वहां पहले भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। इसी तरह विकासनगर एरिया में भी आए दिन रोड धंसने के मामले सामने आते रहते हैं। बारिश होने के बाद तो स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। जहां भी रोड धंसती है, वहां पर सालों पुरानी सीवरेज लाइन में लीकेज की समस्या ही सामने आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।

अभी लगेगा थोड़ा समय

जहां पर रोड धंसी है, वहां पर मेंटीनेंस का काम जारी है। इस काम को पूरा होने में अभी समय लग सकता है। अति व्यस्त मार्ग पर समस्या सामने आने की वजह से यहां से गुजरने वाले लोग खासे परेशान हैं। सुबह से शाम तक लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मेंटीनेंस का काम पूरा होने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होने के बाद ही लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।