लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में पारा 40 के पार चल रहा है। न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री के पार चला गया है। एक ओर जहां मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी की है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाने के निर्देश जारी किए हैं, जहां अलग से बेड रिजर्व किए गये हैं। वहीं, तेज गर्मी के कारण पेट की समस्या, उल्टी दस्त और कमजोरी की शिकायत वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दिया आदेश

राजधानी समेत प्रदेश में बढ़ती गर्मी का प्रकोप देखते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी अस्पतालों को हीट वेव से बचाव के पर्याप्त इंतजाम के आदेश दिए हैं, जबकि डीजी हेल्थ डॉ। ब्रजेश राठौर ने भी सभी मंडलीय अस्पतालों, जिला अस्पताल और सीएचसी पर 4-6 बेडों का कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिए हैं।

20 बेड का कोल्ड रूम तैयार

प्रदेश के सबसे बड़े जिला अस्पताल बलरामपुर अस्पताल में हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए 20 बेडों का कोल्ड रूम बनाया गया है। सीएमएस डॉ। एनबी सिंह ने बताया कि गर्मी और हीट वेव को देखते हुए तैयारी पूरी है। बेडों के साथ सभी जरूरी दवाओं का इंतजाम कर लिया गया है। वहीं, गर्मी की वजह से सांस, उल्टी-दस्त, पेट की समस्या वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है।

कोल्ड रूम बनाया गया

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ। राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हीट वेव को देखते हुए अस्पताल में 10 बेड रिजर्व किए गये है। हालांकि, अभी तक हीट वेव से पीड़ित कोई मरीज नहीं आया है। हालांकि, गर्मी की वजह से उल्टी-दस्त व पेट की समस्या वाले 15-20 मरीज रोज आ रहे हैं। इसके अलावा इमरजेंसी में भी भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं, लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी से पीड़ित रोजाना 5-10 मरीज आ रहे है। वहीं, हीट वेव को देखते हुए अस्पताल में 6 बेड रिजर्व किए गये है।

फिलहाल गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत

आंचलिक मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट मो। दानिश ने बताया कि इस समय आसमान पूरी तरह से साफ चल रहा है। साथ ही पश्चिमी प्लेन भी आ रहा है। इसके अलावा सीजनल चेंज तो हो ही रहा है। जिसके कारण तापमान में तेजी और गर्मी देखी जा रही है। फिलहाल तापमान अगले 4-5 दिन ऐसा ही बना रहेगा। हालांकि, अभी लू चलने का कोई अंदेशा नहीं है। वहीं, तापमान सामान्य से ऊपर ही बना रहेगा। फिलहाल गर्मी से जल्द कोई राहत नहीं मिलने वाली है। हीट स्ट्रोक गर्मी से होनी वाली एक गंभीर समस्या है। इसमें शरीर का तापमान तेजी से बढ़ने के साथ आदमी बेहोश तक हो जाता है। यह समस्या शरीर के हाइडे्रट न होने के कारण होती है। ऐसे में बचाव के लिए लिक्विड डाइट लें, सिर पूरी तरह कवर करके निकलें, तेज धूप में जाने से बचें, सनस्क्रीन लगाएं और पूरी बांह के कपड़े पहनें।

गर्मी और हीट वेव को देखते हुए अस्पतालों को कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है।

-डॉ। ब्रजेश राठौर, डीजी, हेल्थ