लखनऊ (ब्यूरो)। एलयू में एमबीए फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है। एमबीए थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक होंगे। एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम 6 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेंगे।
डॉ। शीला मिश्रा बनीं साइंस फैकल्टी की डीन
एलयू के एमआईएच विभाग की विभागाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी प्रो। रश्मि रेखा को मिली है। उनको तीन साल के लिए कुलपति ने विभागाध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी दी है। साइंस फैकल्टी की डीन डॉ। शीला मिश्रा को बनाया गया है। वह सांख्यिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।
शुरू होगा वॉक फॉर वाटर
एलयू के प्राणि विज्ञान विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट में स्थित एनविस सेंटर संग मिलकर पद्मश्री उमाशंकर पांडे जल योद्धा, वीसी प्रो। आलोक कुमार राय और वन्य जीव चैंपियन प्रो। अमिता कनौजिया के नेतृत्व में शुक्रवार को वॉक फॉर वॉटर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शिवाजी क्रीड़ागन एलयू से गोमती नदी तट तक प्रभागीय वनाधिकारी डॉ। रवि कुमार सिंह, आईपीएस भी मौजूद रहेंगे।
प्लाज्मा विज्ञान का समापन
16वीं अंतरराष्ट्रीय प्लाज्मा विज्ञान और अनुप्रयोग सम्मेलन का गुरुवार को समापन हो गया। यह सम्मेलन 12 दिसंबर से शुरू हुआ था। इसमें प्रमुख वैज्ञानिक और शोधकर्ता ने अपने विशेषज्ञता पर चर्चा की। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि, प्रो। ली सिंग, ऑस्ट्रेलिया के इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा फोकस स्टडीज के निदेशक ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में प्रो। राजदीप रावत, सिंगापुर के नेयंग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, एलयू के भौतिक विभाग के हेड, प्रो। एनके पांडेय ने प्लाज्मा विज्ञान के बारे में जानकारी दी।
छूटे पेपर कराने को लेकर स्टूडेंट्स का धरना जारी
लखनऊ यूनिवर्सिटी में चल रहे ऑड सेमेस्टर एग्जाम न देने को लेकर नाराज स्टूडेंट्स का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। मंगलवार से स्टूडेंट्स धरने और भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र विंध्यवासिनी शुक्ला ने बताया कि जब तक एलयू प्रशासन एडमिट कार्ड जारी करके छूटी हुई परीक्षा नहीं कराता, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। गुरुवार को कुछ स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ने की भी सूचना मिली।
रोके गए 11 स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड
एलयू में चल रही विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में 11 स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। इसके कारण एक स्टूडेंट की परीक्षा छूट गई थी। इस छूटी हुई परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी न करने के विरोध में कुलपति कार्यालय का घेराव किया था। मांगे न माने जाने पर स्टूडेंट्स वहीं धरने पर बैठ गए थे, जिनमें प्रिंस कुमार, आलोक मिश्रा, आकाश देव पांडेय, विंध्यवासिनी शुक्ला, मंगेश यादव, उत्कर्ष तिवारी, रितिक राय, प्रसन्न शुक्ला व शशि प्रकाश शुक्ला शामिल हैं। इन स्टूडेंट्स का आरोप है कि एलयू ने उन्हीं स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है जिन्होंने पिछले दिनों छात्रसंघ बहाली के मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल की थी। आरोप है कि विवि प्रशासन को भूख हड़ताल शुरू करने से पहले ज्ञापन सौंपा गया था, जिसपर फैसला न आने के बाद बुधवार से भूख हड़ताल शुरू की गई।