लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको जनेश्वर मिश्र पार्क या अन्य किसी पार्क में लगे नक्शों को समझने में नहीं उलझना पड़ेगा। आप आसानी से जान सकेंगे कि पार्क में क्या-क्या सुविधाएं हैैं और किस एरिया में किड्स जोन या कैफेटेरिया है। पार्कों में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यह कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। एलडीए की ओर से इस दिशा में प्लान बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
पार्कों में लगे होते हैैं दिशासूचक-नक्शे
जनेश्वर मिश्र, हैप्पीनेस पार्क समेत कई अन्य पार्कों में पर्यटकों की सुविधा के लिए दिशा सूचक और नक्शे लगे हुए हैैं। इनके माध्यम से पर्यटकों को यह जानने में आसानी होती है कि पार्क में विशेष क्या-क्या है। जनेश्वर मिश्र पार्क की बात करें तो यहां पर कई प्वाइंट्स पर दिशा सूचक संकेतक और नक्शे लगे हुए हैैं। कई नक्शे ऐसे हैैं, जिन्हें समझना पर्यटकों के लिए खासी चुनौती है। पर्यटक इन नक्शों को देखकर यह आसानी से समझ नहीं पाते हैैं कि उन्हें किस तरफ जाना चाहिए। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ही एलडीए प्रशासन ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाने की तैयारी की है।
इस तरह मिलेगी राहत
एलडीए की ओर से अब जो योजना बनाई जा रही है, उससे साफ है कि पार्कों में जो नक्शे लगे हैैं, उनका सरलीकरण किया जाएगा साथ ही नए प्वाइंट्स पर दिशा सूचक भी लगवाए जाएंगे। जिससे दूसरे शहरों से आने वाले लोग आसानी से पार्क से रूबरू हो सकें। जो नक्शों का सरलीकरण होगा, उसमें यह भी जिक्र किया जाएगा कि कहां पर बच्चों के लिए किड्स जोन हैैं और किस प्वाइंट पर बोटिंग इत्यादि की सुविधा है।
जल्द शुरू होगा काम
जनेश्वर मिश्र पार्क में नए जॉगिंग ट्रैक के निर्माण के लिए जल्द काम शुरू होने जा रहा है। हाल में ही एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए हैैं। एलडीए टीम की ओर से इस दिशा में सर्वे का काम भी शुरू करा दिया गया है। इस नए ट्रैक के बन जाने के बाद पार्क में आने वाले मार्निंग वॉर्कर्स को राहत मिलेगी। वहीं जो पुराना ट्रैक है, उसका भी मेंटीनेंस का काम शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर योगा प्वाइंट भी डेवलप होने हैैं और उसको लेकर भी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है।
जुरासिक पार्क का काम तेज
जनेश्वर मिश्र पार्क में ही जुरासिक पार्क भी डेवलप किया जा रहा है। इसका काम भी लगभग अंतिम चरण में है। बच्चों के साथ बड़े भी डायनासोर के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। समय-समय पर इस योजना की समीक्षा भी होगी।