लखनऊ (ब्यूरो)। मेहनत और विश्वास हो तो सफलता कदम चूमती ही है। ऐसे सफलता दूसरों को भी प्रेरित करने का काम करती है। इसी को देखते हुए 10वीं व 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 80 पर्सेंट से अधिक मार्क्स लाने वाले मेधावियों को अमृता विश्वविद्यापीठम एंड पीजी 18 इंस्टेंट नूडल्स प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। यह सफल कार्यक्रम शुक्रवार को बटलर रोड, डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित किया गया। जहां चीफ गेस्ट शुगरकेन कमिश्नर, पीएन सिंह द्वारा मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी शेयर किए।
बच्चों का सपोर्ट करें पैरेंट्स
कार्यक्रम के दौरान मेधावियों को चीफ गेस्ट पीएन सिंह, कमिश्नर, शुगरकेन समेत अन्य लोगों द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर मंच पर सम्मानित किया गया। इस दौरान चीफ गेस्ट द्वारा अपना अनुभव भी शेयर किया गया। उन्होंने बताया कि आज आप लोग यहां पहुंचे इसके लिए आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं। इसमें आपके पैरेंट्स और टीचर्स का भी बहुत महत्वपूर्ण रोल है, जिसे भूला नहीं जा सकता। मैं पैरेंट्स से हमेशा यही कहता हूं कि अपने बच्चों को हर कदम पर सपोर्ट करें। आपका बच्चा जो करना चाहता है उसे करने दें क्योंकि यह समय बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज केवल इंजीनियरिंग या मेडिकल ही नहीं, करियर के कई अन्य ऑप्शंस भी हैं। आपकी 2-4 साल की मेहनत और लगन से आपका ही भविष्य और जीवन अच्छा होगा।
फ्रेंड सर्कल पर ध्यान देना जरूरी
कार्यक्रम में आगे बोलते हुए चीफ गेस्ट पीएन सिंह, कमिश्नर, शुगरकेन ने बताया कि कॉम्प्टीशन कोई टफ नहीं होता है, बस आप उसे कैसे लेते हैं, इसपर रिजल्ट निर्भर करता है। तैयारी के दौरान फ्रेंड सर्कल पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। जो 7-8 लोगों को फ्रेंड सर्कल हो। उनके साथ आप खेलें भी और जमकर साथ में पढ़ाई भी करें, क्योंकि संगत का बहुत फर्क पड़ता है। दोस्त ऐसे बनाएं जो आपको आगे ले जाने का काम करें।
प्लान-बी भी हमेशा तैयार रखें
मेधावियों को मोटिवेट करते हुए चीफ गेस्ट ने बताया कि आज आईआईटी और मेडिकल के अलावा भी बहुत से अच्छे करियर ऑप्शंस मौजूद हैं। तैयारी के दौरान कोचिंग का भी बहुत महत्व होता है। इसलिए कोचिंग सेलेक्ट करते वक्त अपने पैरेंट्स से बात करें क्योंकि सही टीचर का होना बेहद जरूरी है। हालांकि, अगर आप अपने काम में सफल न हो पाएं तो निराश न हों। हमेशा प्लान-बी को तैयार रखें। देखें कि आपके पास और कौन-कौन से अन्य आप्शंस हैं। लाइफ आपको हर कदम पर मौके देती है, बस आपको उसे कैच करने की जरूरत है।
मुझे इंप्रूव करने में मदद की
अपने अनुभव शेयर करते हुए चीफ गेस्ट ने आगे कहा कि मैं बिहार से ताल्लुक रखता हंू। 10वीं में मैंने अच्छा परफॉर्म किया था। मेरे पिता एक रिटायर्ड टीचर हैं, पर आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाना होता था। मेरी इंग्लिश उस समय अच्छी नहीं थी। इसलिए जब दिल्ली पढ़ाई के लिए आया तो मेरी परफॉर्मेंस पर इसका असर देखने को मिला। जिसके कारण काफी स्ट्रगल करना पड़ा। हालांकि, मेरे पैरेंट्स ने इस दौरान मेरा पूरा सपोर्ट किया, उन्होंने यही कहा कि तुम तैयारी पर फोकस करो। आगे चलकर सब ग्रुप बना तो पता चला कि मेरा स्टैंडर्ड ग्रुप के अन्य लोगों से काफी नीचे है। पर मैं उनके इनपुट को लेकर आगे बढ़ा, अपनी नॉलेज को रिच किया, जिसने मुझे इंप्रूव करने में काफी मदद किया। जिसकी बदौलत आज मैं यहां तक पहुंच सका हूं। इसीलिए कहता हूं कि फ्रेंड सर्कल ऐसा बनाएं जो एक दूसरे की मदद करें। साथ ही आपके आसपास क्या हो रहा है, उसपर भी नजर रखें। तभी आप सही मायनों में आगे बढ़ सकते हैं।
पैशन और ट्रेंड जरूर देखें
कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को करियर काउंसिलिंग के तहत शुभम तोमर, असिस्टेंट मैनेजर, अमृता विश्वविद्यापीठम ने बताया कि कोई भी करियर ऑप्शन चुनने से पहले उसके प्रति आपका पैशन, उस करियर ऑप्शन का टे्रंड और उसे पूरा करने के लिए जरूरी एबीलिटी और स्किल होना बेहद जरूरी है। कोई भी संस्थान चुनने के लिए उस यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, ग्रेडिंग, प्लेसमेंट, पैकेज आदि देखना बेहद जरूरी है। जहां तक अमृता विश्वविद्यापीठम की बात है तो हमारी यूनिवर्सिटी केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई शहरों में स्थापित है। इसके अलावा हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में सबसे बड़ा अस्पताल भी खोला है। जहां तक करियर ऑप्शन की बात है तो एआई और मशीन का जमाना है, जिसमें बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है।
मेडिकल फील्ड में अन्य कई ऑप्शंस
शुभम तोमर ने आगे बताया कि मेडिकल फील्ड में केवल डॉक्टर, नर्स या पैथालॉजिस्ट बनने का ही आप्शन नहीं है। आज के दौरान में इस फील्ड में कई करियर ऑप्शंस हैं, जिसमें बीएससी इन ओटी टेक्नोलॉजी, डायलिसिस थेरेपी, बीपीए, ईएमटी, सीवीटी और एमएलटी समेत कई अन्य करियर ऑप्शन हैं, इसलिए कोई भी जानकारी करनी हैं तो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं।
मिलिट्री में भी बेहतर करियर ऑप्शन
इवेंट के दौरान गुरकीरत कौर दीक्षित, फाउंडर एंड डायरेक्टर, सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी और मोटिवेशनल स्पीकर ने 12वीं के बाद करियर के कई ऑप्शंस के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें डिफेंस यानि एनडीए में करियर बनाना भी एक बेहतर ऑप्शन है। उनका कहना था कि हमारी संस्थान हर स्तर पर बेहतर तरीके से सभी को निखारने का काम करती है। आर्मी में आप अधिकारी के अलावा मेडिकल फील्ड में भी जा सकते हैं, जिसमें नर्सिंग ऑफिसर भी एक बेहतर ऑप्शन बनता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने परमवीर चक्र स्व। कैप्टन मनोज कुमार पांडे की प्रेरणादायक स्टोरी सुनाई। जिसने वहां बैठे हर किसी को मोटिवेट करने का काम किया। आखिरी में उन्होंने बताया कि बेहतर भविष्य के लिए करियर काउंसिलिंग बेहद जरूरी है।
लैंप लाइटिंग संग हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और लैंप लाइटिंग के साथ हुई। इस दौरान मंच पर चीफ गेस्ट पीएन सिंह, कमिश्नर-शुगरकेन, शुभम तोमर, असिस्टेंट मैनेजर, अमृता विश्वविद्यापीठम, हेमंत दीक्षित, संरक्षक, सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी, अजीत सिंह वर्मा, सीनियर सेल्स ऑफिसर, पायलट, अजीत सरकार, सीनियर ब्रांड मैनेजर, पीजी18, अरविंद मिश्रा, ब्रांच हेड व मनीष दीप, ब्रांच सेल्स मैनेजर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, धर्मेंद्र सिंह, रीजनल न्यूज एडिटर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वेलकम स्पीच के दौरान धर्मेंद्र सिंह, रीजनल न्यूज एडिटर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बताया कि यह कार्यक्रम मेधावियों को सम्मानित करने का है, ताकि इनसे प्रेरित होकर अन्य लोग भी आगे बढ़ें। साथ ही स्टूडेंट्स को बेहतर करियर ऑप्शंस के साथ-साथ जरूरी मोटिवेशन भी दिया जा सके ताकि वे एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें। आज जिनका सम्मान हो रहा है उन सभी को बधाई और शुभकामनाएं। इस कार्यक्रम के दौरान एंकरिंग आजम खान की रही।
रजिस्ट्रेशन में दिखा स्टूडेंट्स का उत्साह
कार्यक्रम में शामिल होने आये राजधानी के नामी-गिरामी स्कूलों के स्टूडेंट्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। आयोजन स्थल पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा था, जिसमें सभी स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हर कोई यहां बेहद खुश नजर आ रहा था। आखिर उनकी मेहनत को सम्मानित जो किया जाने वाला था। साथ ही स्टूडेंट्स के साथ आये पैरेंट्स और टीचर्स भी बेहद उत्साहित दिख रहे थे।
सम्मान पाकर खिले चेहरे
इवेंट के दौरान विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। जहां उनको मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए। इसके अलावा, विभिन्न स्कूलों के टीचर्स का भी सम्मान किया गया। सम्मान पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।