लखनऊ (ब्यूरो)। राजनीति के समर में राजधानी लखनऊ का अपना अलग महत्व है। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है। यही वजह है कि बड़े-बड़े नाम इस हाई-प्रोफाइल सीट पर चुनाव लड़ने को आतुर नजर आते हैं। बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े नाम भी यहां अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, जिनमें राज बब्बर, जावेद जाफरी, शत्रुघ्न सिन्हा की वाइफ पूनम सिन्हा जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, सितारों की यह चमक लखनवाइट्स को कभी रास नहीं आई और उन्होंने हमेशा विशुद्ध रूप से राजनीति कर रहे लोगों को ही जिताया, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालजी टंडन और राजनाथ सिंह आदि के नाम शामिल हैं।
नहीं चला स्टारडम का जादू
लखनऊ से सबसे ज्यादा पांच बार स्व। अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा का चुनाव जीते थे। वह 1991 से लेकर 2004 तक लगातार बड़े मार्जिन से इस सीट पर चुनाव जीतते रहे। इसके बाद 2009 में लालजी टंडन और 2014 व 2019 में राजनाथ सिंह इस सीट से जीत रहे हैं। वह तीसरी बार भी लखनऊ सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। वहीं, पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस नफीसा अली, फिल्मकार मुजफ्फर अली, एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की वाइफ पूनम सिन्हा और एक्टर जावेद जाफरी भी यहां चुनाव लड़ चुके हैं। 2014 के चुनाव में आप प्रत्याशी जावेद जाफरी की तो जमानत भी जब्त हो गई थी।
सितारों को इतने मिले वोट
- 1996 में राज बब्बर को 2,76,194 वोट
- 1998 में मुजफ्फर अली को 2,15,475 वोट
- 2009 में नफीसा अली को 61,457 वोट
- 2014 में जावेद जाफरी को 41,429 वोट, जमानत जब्त
- 2014 में पूनम सिन्हा को 2,88,357 वोट