लखनऊ (ब्यूरो)। केंद्रीय बजट में हुई घोषणाओं का लाभ राजधानी की जनता को भी मिलेगा। भले ही इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन यह साफ है कि शहर की जनता को सस्ते आवास, बेहतर रोड कनेक्टिविटी और नए एरियाज में सिस्टमैटिक डेवलपमेंट की सौगात मिलेगी। विभागों की ओर से इस दिशा में तैयारी भी शुरू कर की जा रही है।

सस्ते आवास का लाभ

केंद्रीय बजट में सस्ते आवास संबंधी घोषणा की गई है। राजधानी में पहले से ही एलडीए और आवास विकास की ओर से पीएम आवास की सुविधा दी जा रही है। इस घोषणा के बाद दोनों विभागों एवं नगर निगम की ओर से भी नए सिरे से आवासों का निर्माण कराया जा सकता है। पूरी संभावना है कि बीस हजार से अधिक आवासों का आने वाले वक्त में निर्माण कराया जाए। जिसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास अपना मकान नहीं है और अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला है।

जहां रहो, वहीं सभी सुविधा

सिस्टमैटिक डेवलपमेंट को लेकर राजधानी में पहले से ही टीओडी कांसेप्ट लाया जा चुका है। इस कांसेप्ट पर भी केंद्र सरकार का विशेष फोकस है। टीओडी कांसेप्ट आने से फायदा यह है कि आवासीय के साथ-साथ कामर्शियल डेवलपमेंट को बल मिलेगा। जहां पर स्पेस का इश्यू है, वहां पर भी आवासीय परिसर को कामर्शियल में कन्वर्ट करके डेवलपमेंट कराया जा सकेगा। राजधानी में अभी तक टीओडी के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक आवेदन भी आ चुके हैंं। इस कदम को मेट्रो और एलडीए द्वारा संयुक्त रूप से इंप्लीमेंट किया जा रहा है।

सिस्टमैटिक डेवलपमेंट

केंद्रीय बजट में नए एरिया में सिस्टमैटिक डेवलपमेंट पर भी बजट एलोकेट किया गया है। लखनऊ की बात करें तो यहां भी एलडीए और नगर निगम एरिया का विस्तार हुआ है। विस्तारित एरिया में रहने वाले लोगों को आज भी पेयजल, सीवरेज इत्यादि सुविधाओं का इंतजार है। उम्मीद की जा सकती है कि विस्तारित एरियाज में भी जन सुविधाएं डेवलप करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। नगर निगम की ओर से पहले ही विस्तारित एरिया में अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद हो रही है।

रोड कनेक्टिविटी पर फोकस

रोड कनेक्टिविटी पर भी फोकस किया जा रहा है। सीएम ग्रिड योजना के साथ-साथ अन्य योजनाएं भी संचालित होंगी। जिससे राजधानी की रोड्स की कंडीशन बेहतर होगी।