लखनऊ (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजधानी में लगाए गए हेल्थ एटीएम की स्थिति जानने के लिए मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब खुद फील्ड में उतरीं। उन्होंने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरानगर, एमआईएस स्कूल चौराहा (राजाजीपुरम) और राजाजीपुरम ओल्ड टेंपो स्टैंड पर लगे हेल्थ एटीएम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि हेल्थ एटीएम कैसे काम कर रहे हैैं।
रोज कितने लोग जांच करा रहे
मंडलायुक्त ने बताया कि घनी आबादी के बीच हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैैं, जिससे लोगों को हेल्थ रिलेटेड बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के मद्देनजर दो अक्टूबर 2022 को 75 हेल्थ एटीएम शुरू किए जाएंगे। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित लोगों से जानकारी प्राप्त की कितने लोगों द्वारा रोज टेस्ट कराया जा रहा है। संबंधित अधिकारी ने रजिस्टर चेक कर के बताया कि कल 31 लोगों का टेस्ट कराया गया था। उन्होंने कहा कि स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही साथ कौन-कौन से टेस्ट कराए जा रहे हैं, उसकी जानकारी ली जाए।
हेल्थ एटीएम में दवाएं भी रखी जाएं
मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि प्रतिदिन दी जाने वाली दवाएं भी हेल्थ एटीएम में रखी जाएं और आज से ही ब्लड टेस्ट भी चालू करा दिया जाए। उन्होंने हेल्थ एटीएम में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति का रजिस्टर भी चेक किया। उन्होंने हेल्थ एटीएम को चलवा कर देखा और कंसलटेंट डॉक्टर से ऑनलाइन संवाद भी किया। मंडलायुक्त ने कहा कि हेल्थ एटीएम पर लोगों की टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए और मैनपावर का आडिट कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिल्डिंग साफ-सुथरी होनी चाहिए और सभी के लिए ड्रेस कोड होना चाहिए। सभी हेल्थ एटीएम एक ही कलर में नजर आएं और बाहर एक सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए। निरीक्षण में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह भी मौजूद रहे।