लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम प्रशासन की ओर से रोड क्लीनिंग पर फोकस किया गया है। इसके लिए थ्री लेयर कांसेप्ट तैयार किया गया है। इस प्लान को सभी जोन के आधार पर तैयार कराया गया है, जिससे हर गली स्वच्छ नजर आए और इसका लाभ राजधानी की जनता को मिल सके। इस प्लान को अगले हफ्ते से लागू भी कर दिया जाएगा।

लंबे समय से जरूरत

राजधानी के सभी इलाकों में रोड क्लीनिंग पर फोकस किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। प्रमुख मार्गों पर तो मैकेनिकल स्वीपिंग हो जाती थी, लेकिन गली मोहल्लों में प्रॉपर रोड क्लीनिंग न होने संबंधी कंपलेन सामने आती रहती थीं। प्रॉपर रोड क्लीनिंग न होने की वजह से संबंधित एरिया की जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी शुरू

इस समय निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी तैयारी की जा रही है। ऐसे में रोड क्लीनिंग भी इसका प्रमुख कंपोनेंट हैै। इसे ध्यान में रखते हुए ही निगम प्रशासन की ओर से रोड क्लीनिंग पर खासा फोकस किया गया है। इस बार जोनवार प्लान बनाया गया है, जिससे सभी आठ जोन में इस प्लान का असर देखने को मिले।

ये है थ्री लेयर प्लान

1-अटेंडेंस-यह इंश्योर किया जाएगा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी रोड क्लीनिंग में लगती है, वे जरूर अपनी ड्यूटी पर पहुंचे। अटेंडेंस क्रॉस चेकिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है।

2-फील्ड इंपैक्ट-हर वार्ड में हर गली साफ हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। रेगुलर बेसिस पर हर गली की क्लीनिंग की जाएगी और उसकी रिपोर्ट भी तैयार कराई जाएगी।

3-मॉनीटरिंग-रोड क्लीनिंग और वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए भी जोनवार मॉनीटरिंग टीमें गठित की जा रही हैैं। जोनल अधिकारी के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त लेवल के ऑफिसर औचक निरीक्षण करेंगे। नगर आयुक्त भी सप्ताह में एक बार रोड क्लीनिंग व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

पब्लिक का भी सहयोग

रोड क्लीनिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पब्लिक का भी सहयोग लिया जाएगा। पब्लिक से भी अपील की जाएगी कि रोड क्लीनिंग होने के बाद किसी भी तरह का वेस्ट रोड पर न फेंके। अगर इसके बाद भी कोई व्यक्ति नहीं मानता है तो उसे चिन्हित कर एक्शन लिया जाएगा। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रोड क्लीनिंग और डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए लगातार कवायद की जा रही है।