लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी को सुंदर बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। निगम टीमों की ओर से फील्ड पर सर्वे शुरू कर दिया गया है। टीमों की ओर से वेंडिंग जोन के लिए स्पेस तलाशी जा रही है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहां-कहां अतिक्रमण है।

दो दिन पहले हुई थी बैठक

दो दिन पहले महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में सभी विभागों की संयुक्त बैठक हुई थी। इस बैठक में राजधानी को जाम फ्री बनाने पर मंथन हुआ था और कई बिंदुओं पर अंतिम निर्णय भी लिया गया था। जिसके बाद अब नगर निगम की ओर से अपने स्तर से कवायद शुरू कर दी गई है। निगम टीमों की ओर से पहले स्तर पर पांच बिंदुओं पर काम किया जा रहा है, जो इस प्रकार हैैं

1-अतिक्रमण-सभी आठ जोन में ऐसे प्वाइंट चिन्हित किए जा रहे हैैं, जहां अतिक्रमण की समस्या है। इस बार अतिक्रमण हटाने के साथ ही पुलिस विभाग की ओर से यह इंश्योर किया जाएगा कि दोबारा वहां पर अतिक्रमण नहीं होगा। निगम टीमों की ओर से चारबाग, अलीगंज, अमीनाबाद, ट्रांसगोमती एरिया समेत कई अन्य इलाकों में अतिक्रमण प्वाइंट्स चिन्हित किए जा रहे हैैं।

2-वेंडिंग जोन-कई वेंडिंग प्वाइंट ऐसे हैैं, जिनकी वजह से जाम की समस्या सामने आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए स्पेस तलाश की जा रही है। एक तो फ्लाईओवर के नीचे स्पेस तलाशा जा रहा है साथ ही रोड साइड भी ओपन स्पेस की तलाश की जा रही है, जहां पर वेंडिंग जोन को शिफ्ट किया जा सके।

3-पार्किंग-स्कूलों के आसपास और मार्केट एरिया में पार्किंग प्वाइंट की भी तलाश की जा रही है। अमीनाबाद, महानगर समेत कई मार्केट्स में पार्किंग की प्रॉब्लम है। इसकी वजह से भी रोड पर वाहन पार्क होते हैैं और जाम की समस्या सामने आती है। इसे देखते हुए व्यापारियों के सहयोग से पार्किंग के लिए स्पेस तलाशी जा रही है।

4-फ्लाईओवर के नीचे स्पेस-निगम की ओर से पहले ही योजना बनाई गई है कि फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस में वेंडिंग जोन शिफ्ट किया जाएगा। लालकुआं, मुंशी पुलिया समेत कई फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस है। यहां पर वेंडिंग जोन की सुविधा दी जा सकती है।

5-ऑटो-टेंपो स्टैैंड-जिस तरह से पॉलीटेक्निक के पास स्टैैंड की सुविधा दी गई है, उसी तरह व्हीकल लोड वाले चौराहों और मार्गों पर भी ऑटो-टेंपो स्टैैंड बनाए जाएंगे और यहां पर नंबरिंग के हिसाब से ऑटो-टेंपो स्टैैंड पार्क होंगे।

एलडीए को भी जिम्मेदारी

पूरी लिस्ट बन जाने के बाद एलडीए की ओर से सुनियोजित डेवलपमेंट को लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही अगर कहीं रोड पर बिजली पोल हैैं या ट्रांसफॉर्मर की समस्या सामने आती है तो उसे बिजली विभाग की ओर से शिफ्ट किया जाएगा। जिससे इनकी वजह से जाम की समस्या सामने न आए और वाहन सवार सेफ भी रहें।

महापौर खुद करेंगी मॉनीटरिंग

बैठक में जिन बिंदुओं पर निर्णय हुआ है, उस पर क्या काम हो रहा है, इसको लेकर महापौर खुद मॉनीटरिंग करेंगी। जिससे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो सके। महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैैं कि जल्द से जल्द सभी बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि पब्लिक की ओर से दिए जाने वाले सुझावों को भी अमल में लाया जाए। महापौर की ओर से खुद समय-समय पर हर एक बिंदु पर किए जा रहे कार्य को लेकर समीक्षा भी की जाएगी।