लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर लखनऊ से गोरखपुर वाया अयोध्या पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। इसकी वजह यह है कि लखनऊ से सीधे गोरखपुर को कनेक्ट करने वाले हाईवे को एलिवेटेड करने के लिए वित्तीय स्वीकृति पर मुहर लग गई है। जिसके बाद अब एनएचएआई की ओर से इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।
लंबे समय से कवायद
इस हाईवे को एलिवेटेड करने के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही थी। हाईवे एलिवेटेड करने के लिए एनएचएआई द्वारा आवास विकास परिषद के पास वित्तीय प्रस्ताव भेजा गया था। इस वित्तीय प्रस्ताव को फिलहाल परिषद की ओर से स्वीकृति दे दी गई है। जिसके बाद अब हाईवे को एलिवेटेड करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। परिषद की ओर से 264.26 करोड़ के बजट को क्लीयरेंस मिला है।
समय लगेगा काम
इस हाईवे के एलिवेटेड होने के बाद निश्चित रूप से लखनऊ से गोरखपुर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। अगर अभी पांच से छह घंटे लगते हैैं तो इस हाईवे के एलिवेटेड होने के बाद तीन से चार घंटे या उससे भी कम समय में सफर को पूरा किया जा सकेगा। वहीं, हाईवे पर कई बार सामने आने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
अयोध्या से कनेक्टिविटी बेहतर
इस हाईवे के एलिवेटेड होने से एक तरफ तो गोरखपुर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा, वहीं दूसरी तरफ अयोध्या से कनेक्टिविटी भी खासी बेहतर होगी। वर्तमान समय में परिषद की ओर से अयोध्या सीमा में ग्रीन फील्ड टाउनशिप को डेवलप किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ही एनएच 27 आता है, जिसे एलिवेटेड किया जाना है। इस वजह से ही एनएचएआई की ओर से परिषद से वित्तीय बजट लिया गया है।
टाउनशिप को भी फायदा
आवास विकास परिषद की ओर से डेवलप की जा रही ग्रीन फील्ड टाउनशिप पर भी काम शुरू हो गया है। इस हाईवे से टाउनशिप भी सीधे कनेक्ट हो रही है। ऐसे में जब हाईवे एलिवेटेड हो जाएगा तो परिषद की ओर से डेवलप की जा रही टाउनशिप को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। लखनऊ से ग्रीन फील्ड टाउनशिप की कनेक्टिविटी खासी बेहतर हो जाएगी।
कट भी बंद करने की तैयारी
वर्तमान समय में हाईवे पर कई कट हैैं। इसकी वजह से जाम की समस्या तो सामने आती है साथ में हादसा होने का भी खतरा बना रहता है। एनएचएआई की ओर से कई कट भी बंद करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है।
जल्द पूरा होगा काम
चूंकि अब हाईवे को एलिवेटेड करने के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, ऐसे में अब इस पर एनएचएआई की ओर से काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रयास यही किया जाएगा कि जल्द से जल्द एलिवेटेड का काम पूरा कर लिया जाए, जिससे यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों का समय बच सके साथ ही लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।
इस पर भी काम तेज
दूसरी तरफ राजधानी के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए जा रहे दो फ्लाईओवर का काम जोर पकड़ चुका है। हम बात कर रहे हैैं आईआईएम और मुंशी पुलिया फ्लाईओवर की। मुंशी पुलिया फ्लाईओवर की बात की जाए तो यहां पर बेस इत्यादि तैयार किया जा चुका है और कलेवा के पास अंडरपास देने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ,आईआईएम फ्लाईओवर का काम भी लगभग अंतिम चरण में है। पूरी संभावना है कि दो से तीन माह के अंदर आईआईएम फ्लाईओवर शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, अगले साल के पहले सप्ताह में मुंशी पुलिया फ्लाईओवर शुरू होने की पूरी संभावना है।