लखनऊ (ब्यूरो)। कोहरे के चलते गुरुवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। जिससे कंटेनर में पीछे से भिड़ी बस के परिचालक की मौत हो गई, जबकि बैठे 12 यात्री घायल हो गए। गोसाईगंज थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहीं, हादसे के बाद क्रेन की मदद से सभी गाड़ियों को हटाया गया। मृतक की पहचान बिहार चंपारण के चकनिया दामोदरपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (48) के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बस जयपुर से बिहार जा रही थी।
खिड़की तोड़कर निकाला बाहर
हादसा गुरुवार सुबह करीब 8 बजे गोसाईगंज महुरा टोल प्लाजा से कुछ मीटर दूरी पर हुआ। लखनऊ से बलिया जा रहा कंटेनर घने कोहरे के चलते आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। ट्रक चालक तो ट्रक लेकर भाग निकला, लेकिन कंटेनर क्षतिग्रस्त होने के चलते खड़ा हो गया। कंटेनर का चालक कुछ समझ पाता कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार सवारियों से भरी निजी बस कंटेनर में घुस गई। हादसे के बाद के बस सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। बस में आगे बैठा कंडक्टर सुरेंद्र सिंह अंदर ही फंस गया। इस बीच तीन ट्रक और एक कार भी बस में पीछे से घुस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर बस में सवार यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला। हादसे में कंडक्टर की सुरेंद्र सिंह मौत हो गई। वहीं, बस सवार 12 लोग घायल हो गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि कंटेनर और बस चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
ये सवारियां हुईं जख्मी
हादसे में घायल बिहार हसनपुर के रामपुर का टोला निवासी अभिषेक, छपरा निवासी भारती, पटना निवासी अभिषेक, गोपालगंज निवासी प्रमोद कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर निवासी संतोष, खुशबू कुमारी व वीरेंद्र कुमार, झांसी बड़ा गांव निवासी सूरज, बिहार कुसमी पट्टी निवासी सीमा देवी, सिवान के राजेश कुमार और लालू को सीएचीसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं, एक्सप्रेस वे पर हुए वाहनों की भिड़ंत कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ। इस दौरान पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को खिंचवा कर किनारे करा कर और तब जाकर यातायात सामान्य हुआ।