लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में रहने वाली 38 वर्ष की एक युवती की शादी उसके पिता ने कश्मीर के रहने वाले 70 वर्ष के रिटायर्ड आईएएस से कर दी। रिटायर्ड आईएएस की दूसरी पत्नी के बनने के बाद उसकी जिंदगी नर्क बन गई। शादी के बाद उसका सौतेला बेटा उसके साथ रेप करता रहा। उसे कमरे में 15 दिनों से बंद कर प्रताड़ित किया गया। जब वह लखनऊ आई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो कमिश्नर के आदेश पर एफआईआर तो दर्ज हो गई, लेकिन अब विवेचना करने के लिए पुलिस कश्मीर जाने के लिए 6 हवाई जहाज के टिकट मांग रही है।

चार साल पहले हुआ था निकाह

राजधानी की रहने वाली एक युवती ने पुलिस ने बताया कि वर्ष 2020 को उसके अब्बू ने जम्मू कश्मीर के रिटायर्ड आईएएस अफसर से निकाह करवाया था। जिस वक्त उसका निकाह हुआ था तब उसकी उम्र 38 और पति 70 वर्ष के थे। उसके पति 2009 में रिटायर हुए थे और 2018 में उनकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां और एक बेटा था। शादी के बाद वह कश्मीर में ही रहने लगी थी।

ससुराल में सौतेला बेटा करने लगा प्रताड़ित

पीड़िता ने बताया कि शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन उनका सौतेला बेटा उन्हें हर बात के लिए ताने देता था। वह कहता था कि वह भले ही उसके पिता की दूसरी पत्नी हैं, लेकिन प्रॉपर्टी पर बिल्कुल नजर न रखना। इसको लेकर हर समय उसे धमकाया जाता था। सौतेला बेटा अपने जीजा के साथ उससे अलग-अलग तरह की डिमांड करने लगा, जिससे उसे समझने में देर नहीं लगी कि उनकी नजर गलत है।

सौतेले बेटे ने किया रेप

पीड़िता के मुताबिक, उनके घर पर एक व्यक्ति एक लक्जरी गाड़ी से आया करता था। उसे कई बार बैग से नशे की सामग्री निकालते हुए देखा था। ऐसे में वह घबरा गई और उनके घर पर आने का विरोध किया। इस पर उसका सौतेला बेटा नाराज हो गया और अपने जीजा के साथ मिलकर 11 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक एक कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं, उसे बंधक बनाकर कई बार रेप किया गया। उसका वीडियो भी बनाया गया। किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटी और फिर लखनऊ भाग आई।

पुलिस ने पीड़िता से मांगे 6 एयर टिकट

पीड़िता ने बताया कि उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत लखनऊ के गाजीपुर पुलिस स्टेशन पर की, लेकिन उसकी सुनी नहीं गई। इसके बाद उसने लखनऊ कमिश्नर से शिकायत की थी। 21 जून 2024 को गाजीपुर थाने में सौतेले बेटे और उसके जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पीड़िता के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने के 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने थाने पहुंच विवेचना अधिकारी से मुलाकात की। जिस पर पुलिस ने उससे कहा कि कार्रवाई करने के लिए दो-दो महिला व पुरुष दारोगा समेत छह पुलिस कर्मी कश्मीर जायेंगे। सरकारी बजट मिलता नहीं है तो उनके लिए छह एयर टिकट करवा दें तो कार्रवाई कर दी जाएगी। हालांकि, गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं, कार्रवाई की जा रही है।