लखनऊ (ब्यूरो)। 'माही', 'थाला', 'कैप्टन कूल' यानी महेंद्र सिंह धोनी को अपने शहर में बैटिंग करते देखने का लखनवाइट्स का 353 दिन लंबा इंतजार शुक्रवार को खत्म होने वाला है। पिछले साल धोनी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से टक्कर लेते नजर आए थे, पर बारिश ने उनकी बैटिंग देखने की ख्वाहिश रखने वालों के अरमानों पर पानी फेर दिया था। हालांकि, एक बार फिर लखनवाइट्स पूरे जोश के साथ धोनी के इस्तेकबाल को तैयार हैं। पढ़ें अंकुर दीक्षित की स्पेशल रिपोर्ट
अधूरी रह गई थी तमन्ना
पिछले साल 3 मई को पहली बार वह मौका आया था जब लखनऊवासियों को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग देखने का मौका मिला था। लोग बेसब्री से उनका 'हेलीकॉप्टर शॉट' देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तब बारिश मैच में विलेन बन गई थी और धोनी के फैंस को मायूस होकर लौटना पड़ा था। हालांकि, दर्शक इस बात से खुश भी थे कि उन्होंने विकेटकीपिंग करते माही को अपनी आंखों के सामने देखा।
नजर आया था 'पीला समंदर'
अपने शहर में मैच होने पर होम टीम को दर्शकों का सपोर्ट मिलना स्वाभाविक है। लखनऊ सुपर जायंट्स के अभी तक हुए घरेलू मैचों में बड़ी संख्या में लोग एलएसजी की जर्सी पहन कर इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं। हालांकि, विरोधी टीमों की टीशर्ट के अलावा स्टेडियम के बाहर सीएसके की धोनी वाली टीशर्ट की भी जबरदस्त मांग नजर आई। सीएसके का मैच न होने के बावजूद स्टेडियम के अंदर बहुत से लोग धोनी की टीशर्ट पहने दिखे। अब जब शुक्रवार को धोनी खुद लखनऊ में अपने फैंस के सामने होंगे तो उम्मीद की जा रही है कि पूरा स्टेडियम पीले रंग में रंगा नजर आएगा। पिछले साल जब लखनऊ और चेन्नई की टीमें आपस में भीड़ थीं तो स्टेडियम में करीब 90 परसेंट पीले रंग की धोनी वाली टीशर्ट ही नजर आई थीं।
नेपाल से भी आ रहे फैन्स
लखनऊ में होने वाले एलएसजी और सीएसके के मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। पूरे उत्तर प्रदेश समेत बिहार, झारखंड, उत्तराखंड जैसे पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, पड़ोसी देश नेपाल में भी महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में नेपाल से भी लोग धोनी की बैटिंग देखने लखनऊ आने वाले हैं। बता दें कि एलएसजी भी नेपाल में काफी पॉपुलर है। अभी तक हुए लखनऊ के मैचों में बड़ी संख्या में टीम के नेपाली फैंस स्टेडियम में नजर आए थे।
नंबर 3 पर बैटिंग करें धोनी
धोनी की पिछले कुछ मैचों में खेली गई परियों को देखते हुए भी लखनऊ में लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। जिस तरह से उन्होंने एनरिक नॉर्खिया और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाजों की मैदान में धुनाई की थी, उसे और धोनी के लंबे बालों वाले लुक को देख लोगों को धोनी के करियर का शुरुआती दौर याद आ रहा है, जब वह मैदान पर ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाया करते थे। लखनऊ के लोग चाहते हैं कि वह पहले की तरह नंबर 3 पर बैटिंग करने आएं।
मैं पिछले साल धोनी को इकाना स्टेडियम में बैटिंग करते देखने अपने फ्रेंड्स के साथ गया था। हालांकि, तब बारिश में मजा किरकिरा कर दिया था। उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं होगा।
शेखर राठौर
मेरी पूरी फैमिली धोनी को लखनऊ में खेलता देखने को लेकर एक्साइटेड है। बड़ी मुश्किल से हमें टिकट हासिल हुए हैं। उम्मीद है कि मैच शानदार रहेगा।
मो। अनस सिद्दीकी
मैं पिछले साल अपनी वाइफ के साथ मैच देखने गया था। इस बार भी हमारा ऐसा ही प्लान है। टिकट को लेकर बहुत मारा मारी थी, लेकिन किसी तरह हमारे टिकट अरेंज हो गए।
आलोक शुक्ला
धोनी को अपने शहर में खेलते देखना सच में एक अद्भुत नजारा होगा। मैं चाहता हूं कि वह बॉलरों की जमकर धुनाई करें, लेकिन मैच हमारी लखनऊ की टीम ही जीते।
ओम सिंह
धोनी को खेलते देखने का बहुत मन था, लेकिन अभी तक टिकट नहीं मिल सके हैं। हालांकि, धोनी का हमारे शहर आकर खेलना भी मेरे लिए छोटी बात नहीं है। हम टीवी पर मैच एंज्वॉय करेंगे।
चंद्रकांत जोशी
मैं पिछले साल सीएसके का मैच देने इकाना गया था। पर इस बार धोनी को लेकर अलग किस्म की एक्साइटमेंट है। टिकटों की जबरदस्त मारामारी है। मैं भी टिकट हासिल करने में लगा हंू। मैं यह मैच मिस नहीं करना चाहता।
प्रवीण गुप्ता