लखनऊ (ब्यूरो)। सैरपुर के छठामील इलाके में मंगलवार तड़ते इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के वेयर हाउस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तीन किमी दूर से आग की लपटें व धुआं उठते देखा गया। वेयर हाउस में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के कम्प्रेशर एक के बाद एक धमाके के साथ फटने से पूरा इलाका थर्रा गया। आग की लपटें देख वहां हड़कंप मच गया। आग की लपटों ने वेयर हाउस के सटे कार शोरूम को भी अपने चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पांच घंटे की मशक्कत के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया जा सका। आग के चलते वेयर हाउस में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा था। वेयरहाउस में आग सुबह पांच बजे लगी। उस समय वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसके चलते जनहानि होने से बच गई।
किराए पर था वेयरहाउस
हजरतगंज के गोखले मार्ग निवासी वेयर हाउस मालिक मयंक सेठ ने बताया कि उन्होंने फराह सिद्दीकी से सैरपुर के छठामील स्थित यह गोदाम किराए पर लिया था। यहां पर गोदरेज और पेनासोनिक का इलेक्ट्रानिक सामान रखा था। इसमें फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वेयर हाउस में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना गोदाम में तैनात सुरक्षा कर्मी ने दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
कम्प्रेशर फटने से कई धमाके हुए
सैरपुर इलाके में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के वेयर हाउस में आग लगने से वहां रखे एसी, फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का कम्प्रेशर फटने से तेज धमाके सुनाई देते रहे। आग की सूचना मिलने पर सबसे पहले बक्शी का तालाब फायर स्टेशन से फायर टेंडर मौके पर पहुंची लेकिन भीषण आगे के चलते वहां अफरातफरी मची गई थी। आग बुझाने से पहले बुलडोजर से वेयर हाउस की दीवार तोड़कर रास्ता बनाया गया।
10 करोड़ का नुकसान हुआ
आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 15 फायर टेंडर को शहर के सभी 8 फायर स्टेशन से बुलाई गई। जिसके बाद हाइड्रोलिक मशीन लगाई गई। 5 घंटे तक गोदाम धधकता रहा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। गोदरेज गोदाम के मालिक ने बताया कि हादसे में करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ है। फ्रिज, एसी, कूलर वाशिंग मशीन सब जलकर राख हो गया। वेयर हाउस के मैनेजर ने बताया कि फेस्टिव सीजन होने की वजह से हमेशा की अपेक्षा से कई गुना ज्यादा सामान रखा जाता है। आग से कितना नुकसान हुआ। यह बाद में पता चलेगा, लेकिन गोदाम में करोड़ों का सामान भरा था। बताया जा रहा है कि करीब 10 करोड़ रुपए का जलकर राख हो गया है।
धमाके की आवाज से दहला इलाका
गोदाम करीब 500 वर्गमीटर एरिया में बना हुआ है। आग लगने के बाद जब एसी, फ्रिज का कंप्रेशर फटने लगे तो धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। आग बुझाने के लिए हजरतगंज, चौक, पीजीआई, बीकेटी, इंदिरा नगर और आलमबाग फायर स्टेशन आदि की गाड़ियां पहुंची। हजरतगंज से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि गोदाम रिहायशी इलाके के बीच में था, इसलिए आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
वेयर हाउस में आग सुबह पांच बजे लगी थी। सबसे पहले बीकेटी फायर ब्रिगेड से फायर टेंडर ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग बढ़ने पर शहर के सभी फायर स्टेशन से फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया। इसके अलावा वेयर हाउस की दीवार तोड़ने के साथ हाइड्रा मशीन का भी आग बुझाने में यूज किया गया। वेयर हाउस के लिए एनओसी नहीं थी, मालिक को नोटिस भेजी का रही है।
-मंगेश कुमार, चीफ फायर अफसर