लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र नवदीप रिणवा के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रूमी गेट से चौक स्टेडियम तक वॉकथॉन एवं चौक स्टेडियम में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉकथॉन में विभिन्न स्कूल एवं कालेजों के लगभग चार हजार छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
20 लाख युवा मतदाता शामिल
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र नवदीप रिणवा ने कहा कि 25 जनवरी के दिन इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की स्थापना हुई थी और इस दिन हम प्रण लेते हैं कि सभी निर्वाचनों में पूरे जोश के साथ हम लोग अपना मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण में लगभग 20 लाख के आसपास युवा मतदाताओं को शामिल किया है। उन्होंने सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई।
हमें मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए जो बहुत ही जरूरी है। हमारा मतदान का अधिकार लोकतंत्र की नींव है। जो 18 साल के ऊपर के हैं, वे अपना नाम एक बार वोटर लिस्ट में जरूर देख लें।
मतदाता नहीं होंगे परेशान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि बच्चों के उत्साह को देखकर मुझे यह यकीन हो गया है कि लखनऊ में इस बार का जो मतदाता दिवस है वह बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाने वाला है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं के द्वारा मतदान करना सभी मतदाताओं का अधिकार भी है और यह कर्तव्य भी है। हम मतदाताओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए जो भी हमारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं हो सकती हैं, वह सुनिश्चित करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक, स्टेट आइकॉन सुधा सिंह, सीडीओ अजय जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, स्टेट कोऑर्डिनेटर मंजू सिंह आदि मौजूद रहीं।