लखनऊ (ब्यूरो)। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में जोन चार की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें महापौर ने निर्देश दिए कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले वेंडर्स हटाए जाएं साथ ही रोड रजिस्टर को भी डिजिटल किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।
साप्ताहिक बाजार को लेकर जानकारी
महापौर ने जोन-4 के अंतर्गत साप्ताहिक बाजार कहां-कहां लगाये जाते हैं तथा कितने वेंडर्स को लाइसेंस जारी किया गया है, इसकी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी वेंडिंग जोन में बिना रजिस्ट्रेशन के दुकानों को हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण भी हटाने के निर्देश दिए। महापौर ने वार्डों में रोस्टर बनाते हुए फॉगिंग कराए जाने को कहा। इसके साथ ही जोन के सभी मार्गों में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोड रजिस्टर को डिजिटल करने तथा रोड्स को गड्ढामुक्त करने के भी निर्देश दिए।
मोबाइल टॉवरों से टैक्स लिया जाए
महापौर ने अवैध होर्डिंगों को हटाये जाने तथा मोबाइल टावरों से कर वसूली किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अवैध प्रचार सामग्री लगाने वालों के विरुद्ध डिफेसमेंट अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
**********************************************
पानी की समस्या से बढ़ी मुश्किलें
पानी की समस्या से परेशान लोग पार्षद अनुराग मिश्र के नेतृत्व में जलकल महाप्रबंधक के कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना है कि चौक वार्ड के अंतर्गत चौक रोड, माली खां सराय और खेतगली एरिया में छह माह से पानी का संकट बना हुआ है। लोगों की मांग है कि जल्द समस्या दूर की जाए। जो ज्ञापन दिया गया है, उसके माध्यम से मांग की गई है कि खेतगली, माली खां सराय, चौक लोहिया पार्क पर ट्यूबवेल ठीक कराए जाएं। इसके साथ ही खेतगली में सीवर लाइन बैठ गई है, उसे ठीक कराया जाए। वहीं पूरे वार्ड में 12 बिंदुओं पर सबमर्सिबल की मरम्मत और लीकेज मरम्मत का कार्य कराया जाए।