लखनऊ (ब्यूरो)। फैजुल्लागंज के प्रीती नगर एरिया में खाली प्लॉट्स स्विमिंग पूल बनते हुए नजर आ रहे हैैं। इन खाली प्लॉट्स में भरे पानी में बच्चे दिन भर नहाते हुए देखे जा सकते हैैं। उनकी यह नादानी उनके लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि खाली प्लॉट में जो पानी भरा है, वो बेहद गंदा है। इतना ही नहीं, इन खाली प्लॉट्स में पानी भरा होने की वजह से एरिया में संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

15 हजार की आबादी है आसपास

गुजरते वक्त के साथ प्रीती नगर एरिया का विस्तारीकरण हो रहा है। यहां पर तेजी से आवासीय बस्तियां बस रही हैं। इन आवासीय बस्तियों के बीच आधा दर्जन से अधिक खाली प्लॉट्स भी हैैं, जो अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुके हैैं। इनमें भरे गंदे पानी में पनपने वाले मच्छरों के खौफ से लोगों को शाम पांच बजे के बाद से ही अपने घरों के दरवाजे तक बंद करने पड़ते हैैं। वहीं गंदे पानी की दुर्गंध भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है।

प्लॉट्स में पानी भरने की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लॉट्स में पानी भरने की दो मुख्य वजहे हैं। एक तो पूरे एरिया में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से घरों से निकलने वाला पानी खाली प्लॉटों में भर रहा है। वहीं दूसरी तरफ, एरिया में जो सीवर लाइन बिछाई गई है, वो ज्यादातर घरों से कनेक्ट ही नहीं हुई है। इसके साथ ही सीवर लाइन बिछाने के दौरान भी लापरवाही बरती गई है, जिसकी वजह से आए दिन सीवर लाइन ओवरफ्लो की समस्या सामने आती है। ओवरफ्लो के दौरान डिस्चार्ज होने वाला पानी भी खाली प्लॉट्स में भर जाता है।

नादानी पड़ सकती है भारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लॉट्स में चार फिट से अधिक पानी भरा हुआ है। इसमें दिन भर एरिया के बच्चे तैराकी करते हुए नजर आते हैैं। जबकि बच्चों को यह नहीं पता कि गंदे पानी के संपर्क में आने से उन्हें स्किन संबंधी कई बीमारियां अपने घेरे में ले सकती हैैं साथ ही डेंगू जैसी बीमारियां भी उन्हें चपेट में ले लेंगी।

अधिकांश वार्डों की यही कहानी

राजधानी के कई वार्डों में खाली प्लॉट की समस्या विकराल है। स्थानीय पार्षदों की ओर से कई बार निगम प्रशासन से कंपलेन भी की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा है। हर बार निगम प्रशासन की ओर से खाली प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी किया जाता है लेकिन नतीजा सिफर रहता है।

बोले लोग

यह बात सही है कि खाली प्लॉट्स में पानी भरा होने की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर किया जाना चाहिए।

जयश्री सिंह

खाली प्लॉट्स में भरे पानी की वजह से एरिया में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। जिम्मेदारों को इस तरफ ध्यान देना होगा।

राकेश सिंह

लंबा वक्त हो चुका है लेकिन अभी तक जलनिकासी की व्यवस्था को बेहतर नहीं किया गया है। जिसकी वजह से स्थानीय लोग खासे परेशान हैैं।

सावित्री तिवारी

सबसे पहले तो जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए साथ ही सीवर ओवरफ्लो की समस्या को दूर किया जाना चाहिए।

शशांक

बच्चों को समझाया जाना जरूरी है कि गंदे पानी के संपर्क में आने से उनकी हेल्थ पर खराब असर पड़ सकता है। खाली प्लॉट्स की समस्या दूर हो

सोनी