लखनऊ (ब्यूरो)। घरों से निकलने वाली निष्प्रयोज्य वस्तुओं को यूज में लाने के लिए नगर निगम की ओर से रिड्यूज, रीयूज, रीसाइकल (ट्रिपल आर) कांसेप्ट की शुरुआत की जा रही है। इसका मकसद यह है कि जो सामान आपके पास यूज में नहीं है, उसे उस सेंटर में छोड़ जाएं और वहां रखी अगर कोई चीज आपके यूज की है तो उसे ले जाएं। इस कांसेप्ट को सभी जोन में लागू करने की तैयारी की जा रही है। रविवार को जोन तीन में एक सेंटर की शुरुआत हुई।
यहां खोला गया सेंटर
नगर निगम जोन तीन के अंतर्गत गोल मार्केट स्थित पार्किंग प्वाइंट के पास सेंटर की शुरुआत की गई। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद हरीश चंद्र लोधी, जोनल अधिकारी जोन तीन अलंकार अग्निहोत्री समेत कई लोग मौजूद रहे। क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की ओर से इस सेंटर के संचालन की व्यवस्था की है। जोनल अधिकारी की ओर से लोगों से अपील की गई है कि जो आपके पास अधिक हो, उसे इस सेंटर पर छोड़ जाएं और जो जरूरत हो, उसे यहां से ले जाएं।
लंबे समय से कवायद
निगम प्रशासन की ओर से लंबे समय से आरआरआर सेंटर के कांसेप्ट को लागू करने के लिए तैयारी की जा रही थी। इस कांसेप्ट को सभी आठ जोन में लागू किया जाना है। इसकी शुरुआत होने से अब अन्य जोन में इस कांसेप्ट को लागू करना बेहद आसान हो जाएगा। इस सेंटर के खुल जाने से एक फायदा यह भी होगा कि जो लोग घर से निकलने वाली खराब या उनके काम में न आने वाली वस्तुओं को रोड साइड फेंक देते थे, वो अब उन वस्तुओं को इस सेंटर में लाकर रख सकेंगे, जिसका फायदा दूसरे लोगों को मिलेगा।