लखनऊ (ब्यूरो)। दीपावली के चलते राजधानी के कई स्थानों पर 29 अक्टूबर से तीन नंवबर तक डायवर्जन लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि 29 को धनतेरस, 30 को नरक चतुर्दशी, 31 को बड़ी दीपावली, दो को गोवर्धन पूजा और तीन को भैया दूज का त्योहार मनाया जाएगा। इसके चलते विभिन्न बाजारों डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी। ट्रैफिक से संबंधित समस्या आने पर कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन एरिया में बदला रहेगा ट्रैफिक

चौक एरिया

-हैदरगंज/सआदतगंज से थ्री व्हीलर, विक्रम, टैंपो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड से अमीनाबाद नहीं जा सकेंगे। नक्खास तिराहा से मेडिकल क्रास, शाहमीना तिराहा होकर जाएं।

महानगर एरिया

-पालिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाले भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेंगे। लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहे से दाहिने होकर जाएं।

-कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से बांए भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेंगे। लेखराज मार्केट चौराहे से बाएं होकर जाएं।

गोमतीनगर एरिया

-मनोज पांडेय चौराहे से बांए पत्रकारपुरम की तरफ नहीं जा सकेंगे। दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसडिया चौराहा होकर निकलें।

-हुसडिया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे नहीं जा सकेंगे। हुसडिया चौराहे से दयाल पैराडाइज चौराहा होकर जाएं।

-नीलकंठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जाएगा।

हजरतगंज एरिया

-चारबाग से वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की तरफ जा सकेंगे, लेकिन कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेगा।

-लीला सिनेमा रोड से बैंक आफ इंडिया तिराहे से बाएं अल्का तिराहा से हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। डनलप तिराहे से सहारा माल की जा सकेंगे।

-सप्रू मार्ग से डनलप तिराहा बांए बैंक आफ इंडिया होते हुए हजरतगंज व सहारा माल होते हुए शाहजनफ रोड होकर जाएं।

-सिकंदरबाग से शाहजनफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाए डनलप, बैंक आफ इंडिया होते हुए सहारागंज मोड़ से सीधे चिरैयाझील होकर जाएं।

-परिवर्तन चौक से बाबू स्टेडियम मोड़ से चिरैयाझील होकर सिकंदरबाग से जाएं।

-परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार के लिए आने वाले वाहन हिंदी संस्थान से बाएं मुड़कर सरोजनी नायडू पार्क भूमिगत पार्किंग में पार्क होंगे।

-लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहा आने वाले वाहन लालबाग से बाल्मिकी तिराहा केडी हिंदी स्टेडियम से आगे जा सकेंगे।

यह व्यवस्था रहेगी

-अमौसी एयरपोर्ट, सिंगार नगर, आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज, महानगर, लेखराज, भूतनाथ, मुंशी पुलिया बाजारों के लिए मेट्रो रेल सेवा व अन्य स्थानों के लिए रेडियो टैक्सी व अन्य सार्वजनिक परिवहन साधन उपलब्ध है। अगर एक घंटे से अधिक बाजार में रहना है तो निजी वाहनों का प्रयोग न करें।

-थोक विक्रेता व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को चाहिए कि माल की लोडिंग-अनलोडिंग रात 11 से सुबह पांच बजे के बीच करें।