लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के सभी ऐतिहासिक स्थलों और हैरिटेज एरिया में पर्यटकों के लिए सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। इसके लिए नगर निगम की ओर से रिपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम लखनऊ के सभी अधिकारियों द्वारा सभी ऐतिहासिक स्थलों एवं हैरिटेज एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया।

इन बिंदुआ पर होगा काम

1-पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए कदम उठाए जाएंगे।

2-छोटा-बड़ा इमामबाड़ा समेत सभी ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों में पार्किंग की सुविधा डेवलप की जाएगी।

3-सभी ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों में पर्यटकों के लिए बैठने इत्यादि की व्यवस्था को बेहतर बनाना।

4-सभी प्रमुख स्थानों पर सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाना।

5-अगर कोई खामी है तो उसे तत्काल दूर किया जाना और मॉनीटरिंग भी करना।

6-सभी प्वाइंट्स पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जाना साथ ही रोड्स की कंडीशन को बेहतर करना।

7-ऐतिहासिक स्थलों के कनेक्टिविटी मार्गों की भी स्थिति पर फोकस और नियमित रूप से रोड स्वीपिंग कराया जाना।

पर्यटकों से भी फीडबैक

व्यवस्थाओं को डेवलप करने के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों से फीडबैक और सुझाव भी लिए जाएंगे। पर्यटकों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों के आधार पर भी सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। नगर निगम की टीम लगातार सभी स्थलों का निरीक्षण करेगी और सुविधाएं डेवलप करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी।

जोन छह में हैैं सबसे अधिक स्थल

नगर निगम के जोन छह की बात करें तो इसी जोन के अंतर्गत सबसे अधिक ऐतिहासिक इमारतें और पर्यटन स्थल हैैं। ऐसे में इस जोन के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। अगर कोई समस्या सामने आती है तो उसे तत्काल दूर किया जा सके।