लखनऊ (ब्यूरो)।एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट की सैर करना अब आसान होगा। दोनों स्थानों पर ई-बाइक की सुविधा मिलेगी और पर्यटक इस पर सवार होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर सकेंगे। एलडीए की अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने शनिवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थापित ई-बाइक स्टैंड का उद्घाटन कर पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस दौरान प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार भी मौजूद रहे।
पूरे पार्क में घूम सकेंगे
मंडलायुक्त ने कहा कि यह प्राजेक्ट ईको फ्रेंडली होने के साथ लोगों के लिए उपयोगी है। जनेश्वर मिश्र पार्क 376 एकड़ में फैला है। यहां लोग जिस गेट से इंट्री करते हैं, उसके आसपास के क्षेत्र में ही घूम पाते हैं। अब ई-बाइक की सुविधा मिलने से लोग आसानी से पूरे पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर 1 एवं 2, किड्स प्ले एरिया व सेंट्रल पार्क में 04 स्टैंड स्थापित किये गये हैं।
रिवर फ्रंट पर भी स्टैंड
वहीं, गोमती रिवर फ्रंट पर एक स्टैंड बनाया गया है। इसके अंतर्गत 100 ई-बाइक, ट्राई साइकिल, डबल सीट साइकिल व स्पोट्र्स रेंजर साइकिल उपलब्ध रहेंगी। सात वर्ष की उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं व दिव्यांगजन भी इस सुविधा का लाभ उठाकर आसानी से ई-बाइक चला सकेंगे। उन्होंने बताया कि ये ई-बाइक सिर्फ जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर ही चलाने को मिलेगी। वहीं, गोमती रिवर फ्रंट में इनका संचालन एडीसीपी कार्यालय से लेकर गोमती बैराज तक के स्ट्रेच में किया जाएगा।
30 से 80 रुपये शुल्क
वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट का संचालन व मेंटीनेंस निजी कंपनी रैविर प्रोडक्ट्स एलएलपी द्वारा किया जाएगा। हर स्टैंड पर कंपनी के ऑपरेटर व कर्मचारी रहेंगे, जहां से मात्र 30 रूपये से 80 रूपये के शुल्क पर ई-बाइक-साइकिल प्राप्त होंगी। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह व संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम आदि मौजूद रहे।
लंबे समय से जरूरत
इस प्रोजेक्ट की कार्ययोजना पहले ही तैयार की जा चुकी थी। अब यह प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट हो गया है, ऐसे में जनेश्वर मिश्र पार्क आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। लोग पार्क के कोने-कोने से रूबरू हो सकेंगे।