लखनऊ (ब्यूरो)। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर राजधानी के विभिन्न शिवालयों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। तड़के सभी शिवालयों के पट भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। इससे पहले महादेव का भव्य श्रृंगार और महाआरती की जाएगी। भक्तों की भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ मंदिर परिसर के सेवक भी तैनात रहेंगे।

देर रात खुल जायेंगे कपाट

मनकामेश्वर मंदिर-मठ की महंत देव्यागिरि ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग से लाइनें रहेंगी। इसके तहत सभी श्रद्धालुजन रुद्राभिषेक, श्रंृगार के लिए गर्भगृह में पूर्व में निर्धारित परिधान यानि पुरुष के लिए धोती व महिलाओं के लिए साड़ी में ही प्रवेश मिलेगा। सभी मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश कर जलधारी पात्र से सीधे शिवलिंग पर जल व दुग्ध आदि अर्पित कर सकेंगे।

उज्जैन की तर्ज पर भस्म आरती

राजेंद्र नगर स्थित महाकाल मंदिर में उज्जैन के महाकाल मंदिर के तर्ज पर तड़के 4 बजे भस्म आरती होगी। इसके बाद मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खुल जायेंगे। महादेव का सुबह और शाम को विशेष श्रृंगार किया जाएगा। वहीं, कोनेश्वर महादेव मंदिर में सुबह आरती के बाद 5 बजे पट भक्तों के दर्शनों के लिए खुलेंगे। इसके बाद शिवार्चन होगा, जहां भक्त शिवलिंग पर जलभिषेक कर सकेंगे। शाम को भोले का प्रसाद वितरित किया जाएगा। वहीं, सदर स्थित द्वादश ज्योर्तिर्लिंग मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ भव्य श्रृंगार होगा। साथ ही भक्तों में महादेव का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

नाग पंचमी को लेकर तैयारियां तेज

वहीं दूसरी ओर, नागपंचमी को लेकर राजधानी में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसबार नाग पंचमी 9 अगस्त को पड़ रही है, जो बेहद शुभ योग है। नाग पंचमी के अवसर पर बर्लिंग्टन चौराहे के पास बड़ा मेला लगता है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जहां झूलों से लेकर घर का सामान और खाने-पीने की चीजें मिलती हैं।