लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में तंबाकू उत्पाद व पॉलिथीन प्रतिबंधित करने को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि अगर शिक्षण संस्थान से 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बिकते हुए नजर आते हैैं तो तत्काल एक्शन लिया जाए।
तत्काल बंद कराई जाए बिक्री
मंडलायुक्त ने कहा कि जितने भी नशीले पदार्थ हैं वह सभी शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तंबाकू एवं तंबाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम के प्राविधानों के तहत अनुमन्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, मुख्य चौराहों व मार्गों पर गुमटियों, दुकानों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री झालर के रूप में प्रदर्शित करते हुए जहां कहीं भी विक्रय किया जा रहा है, उसे तत्काल बंद कराया जाय साथ ही नोटिस एवं जुर्माने की कार्यवाही की जाए।
प्रचार-प्रसार किया जाए
मंडलायुक्त ने एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देश देते हुए कहा की बसों पर स्टीकर व स्लोगन के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण निषेध का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ व रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। जिन दुकानों व ठेलों पर पॉलिथीन मिले उनके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए उनके गोदाम पर उपलब्ध पॉलिथीन को सीज करने की कार्रवाई करें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।
रिपोर्ट भी तैयार होगी
मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि तंबाकू उत्पाद या पॉलीथिन को लेकर चलाए जाने वाले अभियान की रिपोर्ट भी तैयार कराई जाएगी और इसकी प्रति उनके कार्यालय भी भेजी जाएगी।
सड़क हादसों में कमी लाने को मंथन
मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक हुई। जिसमें पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।
ट्रैफिक नियमों का पालन कराएं
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कठोरता से कराया जाए। अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं ट्रैफिक नियम की अनदेखी से होती हैं, ऐसे में दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही सड़क पर बाइक चलाएं। उन्होंने कहा की जरूरत के हिसाब से ब्लैकटॉप बढ़ाने का कार्य, डिवाइडर बनाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। पुलिस पेट्रोलिंग हॉटस्पॉट वाले एरिया में नियमित रूप से भ्रमणशील रहे।
वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाए
मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि चौराहों पर अव्यवस्थित खड़े ठेलों को चिन्हित करते हुए उनको वेंडिंग जोन में विस्थापित किया जाये साथ ही संचालित वेंडिंग जोन व पार्किंग जोन का संबंधित द्वारा निरीक्षण कर लिया जाए। सिटी ट्रांसपोर्ट की सभी बसें अपने निर्धारित स्थान पर ही रुकें। चौराहों पर गाड़ियों को पार्क करने पर तत्काल चालान किया जाए। मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि पीडब्ल्यूडी साइनेज के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराते रहे। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि चारबाग जंक्शन के 264 वेंडरों को तीन वेंडिंग जोन में शिफ्ट करा दिया गया है साथ ही वेंडरों का आईडी कार्ड भी जारी कर दिया गया है। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि 110 टेंपो स्टैंड का टेंडर तत्काल करा लिया जाए। जिससे टेंपो टैक्सी इधर-उधर न खड़े रहकर व्यवस्थित रूप से स्टैंड पर खड़े हों।