लखनऊ (ब्यूरो)। काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात 12.30 तेज रफ्तार कार एक ट्रक ट्राला में पीछे से घुस गई। तेज रफ्तार के कारण कार ट्राला में फंसकर लगभग सौ मीटर घसीटते हुए चली गई। यूपीडा के कंट्रोल रूम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दो दोस्तों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किसी तरह बाहर निकाला
पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला। इसमें दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की और मौत हो गई।

ट्राला में पीछे से घुसी कार
इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी के पास लखनऊ की ओर जा रहे सरिया लदे ट्रक ट्राला में पीछे से जा घुसी, हादसे में फर्रुखाबाद के जयपुर थाना जहानगंज निवासी शशांक राठौर (24), फर्रुखाबाद सिविल लाइन नई बस्ती फतेहगढ़ निवासी शिवम यादव (24), फर्रुखाबाद जीएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी अनुज राठौर (24) की मौत हो गई।

घायलों का चल रहा इलाज
जबकि फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल फतेहगढ़ निवासी अमन उर्फ आदित्य (22) फर्रुखाबाद आवास विकास कॉलोनी 6बी/315 निवासी शांतनु दोनों को इलाज के लिए सहारा हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

21 दिन बाद थी शशांक की शादी
दो दिसंबर को शशांक की शादी होनी थी। शादी के मौके को और खास बनाने के लिए शशांक फर्रुखाबाद से खरीददारी करने चार दोस्तों के साथ लखनऊ आ रहा था। भाई अनूप ने बताया कि शशांक को शादी खास बनाने के लिए लखनऊ से खरीदारी करनी थी। वह देर शाम दोस्तों के साथ निकला था। शादी वाले घर में अब मातम पसर है।

एक घंटे तक कार में फंसे रहे
राहगीरों ने बताया कि तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी प्वाइंट के पास सरिया से लदे ट्राले में पीछे से जा घुसी। कार को निकालने की काफी कोशिश की गई, लेकिन निकल नहीं पाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड विभाग से संपर्क किया गया। करीब एक घंटे बाद कार से सभी को बाहर निकाला गया।