लखनऊ (ब्यूरो)। जल्द नगर निगम और एलडीए की पांच योजनाओं को रफ्तार मिलने जा रही है। इन योजनाओं के शुरू होने से इसका सीधा लाभ पब्लिक को मिलेगा। खास बात यह है कि प्रोजेक्ट्स को लेकर दोनों ही विभागों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जो प्रोजेक्ट्स शुरू होने हैैं, उनमें आवासीय योजनाएं भी शामिल हैं।

इन योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

एलडीए

वेलनेस सिटी

एलडीए की ओर से इस योजना को इंप्लीमेंट करने के लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है। सुल्तानपुर रोड पर लांच होने वाली इस योजना में छोटे फ्लैट्स से लेकर भूखंड तक की सुविधा दी जाएगी। पूरी संभावना है कि अगले महीने योजना लांच कर दी जाए।

ग्रीन कॉरीडोर थर्ड फेज

एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर के दो फेज पर काम शुरू किया जा चुका है। अब तीसरे फेज पर काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। ग्रीन कॉरीडोर के थर्ड फेज के अंतर्गत शहीद पथ से किसान पथ को कनेक्ट किया जाना है। इसके साथ ही शहीद पथ सर्विस लेन डेवलपमेंट किया जाना है। सर्विस लेन चौड़ी होने से जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

आईटी सिटी

एलडीए की इस योजना पर भी ब्रेक लगती हुई नजर आ रही थी लेकिन अब एलडीए की ओर से सारी समस्याओं को दूर कर लिया गया है। जिसके बाद अब इस योजना को भी रफ्तार मिलने जा रही है। इस योजना को एजुकेशनल हब के रूप में डेवलप किया जाना है और यह योजना अपने आप में पहली ऐसी योजना होगी, जिसमें ग्रीन सेक्टर पर भी विशेष काम किया जा रहा है।

हमारा प्रयास यही है कि प्राधिकरण की सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से शुरू किया जाए और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समाप्त भी किया जाए। जिससे जनता को उक्त योजनाओं का फायदा मिल सके।

प्रथमेश कुमार, वीसी, एलडीए

नगर निगम

आरआरआर सेंटर

नगर निगम की ओर से अगले माह से इस कांसेप्ट को सभी जोन में लागू किया जा रहा है। हाल में ही जोन तीन में एक आरआरआर सेंटर की शुरुआत हो चुकी है। स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से भी निर्देश दिए गए हैैं कि इस व्यवस्था को वृहद रूप में डेवलप किया जाए। जोनवार सेंटर स्थापित होने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग घरों से निकलने वाले अनुपयोगी चीजों को यहां देकर जा सकेंगे।

रोबोट सिस्टम

शहर में बेहतर सफाई हो साथ ही मलबा उठान भी बेहतर हो, इसके लिए अगले महीने से रोबाट मशीनों की खरीद शुरू हो जाएगी। जैसे-जैसे रोबोट मशीनें आती जाएंगी, उन्हें वार्डों में जरूरत के हिसाब से लगा दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस सिस्टम के माध्यम से सीवर सफाई व्यवस्था को भी बेहतर किया जा सकेगा।

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कई बिंदुओं पर कवायद की जा रही है। रोबोट मशीनों की खरीद के साथ ही वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त