लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के प्रमुख मार्गों खासकर वीवीआईपी मूवमेंट वाले प्वाइंट्स की तस्वीर बदलने के लिए नगर निगम की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है। छह बिंदुओं पर तैयार इस प्लान को इंप्लीमेंट करने के लिए सोमवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने खुद निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। निगम टीम की ओर से तैयार प्लान के आधार पर काम भी शुरू कर दिया है।
ये हैैं पांच बिंदु
1-अतिक्रमण-सबसे पहले तो प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण की स्थिति देखी जा रही है। जहां पर अतिक्रमण की समस्या है, उसे दूर करने के लिए संबंधित जोनल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैैं। इसके साथ ही रोड साइड लगने वाली दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है। रोड साइड दुकान लगाने वालों को वेंडिंग जोन के बाबत जानकारी भी दी जा रही है।
2-बिजली के तार-प्रमुख मार्गों पर अगर कहीं भी कोई बिजली का पोल जर्जर है या बिजली के तार लटके हुए हैैं तो बिजली विभाग के सहयोग से इस समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाएगा। इसके साथ ही अगर कहीं ट्रांसफॉर्मर बिल्कुल रोड से टच है तो उसे भी शिफ्ट करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, जिससे कोई हादसा न हो।
3-ग्रीनरी-प्रमुख मार्गों के किनारे खाली स्पेस में ग्रीनरी भी डेवलप करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की गई है। जिससे वीआईपी या वीवीआईपी मूवमेंट न होने के बावजूद प्रमुख मार्गों के किनारे हर तरफ हरियाली नजर आ सके। इस कदम को उठाने की एक प्रमुख वजह एक्यूआई लेवल को कंट्रोल में रखना भी है।
4-खुले मैनहोल या गड्ढे-प्रमुख मार्गों पर अगर कहीं कोई गड्ढा है या मैनहोल खुला हुआ है तो उसे तत्काल प्रभाव से कवर किया जाएगा। इसके साथ ही कवर करने के बाद भी निगम टीम सतत मॉनीटरिंग करेगी। जिससे गड्ढे या मैनहोल की वजह से कोई हादसा न हो। हर सप्ताह इस बिंदु पर समीक्षा बैठक भी की जाएगी। अगर किसी मार्ग पर बजरी फैले होने संबंधी समस्या है तो उसे भी दूर कराया जाएगा। हाल में ही लोहिया पथ पर यह समस्या देखने को मिली थी। जिसके बाद अब नगर निगम टीम नियमित रूप से यहां पर सफाई अभियान चलाकर बजरी हटाती है।
5-मार्ग प्रकाश-इस व्यवस्था को वैसे तो सभी प्रमुख मार्गों पर उठाने की तैयारी की गई है। निगम प्रशासन का प्रयास यही है कि किसी भी मार्ग पर रात के वक्त अंधेरा न रहे। अगर किसी रूट पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है तो उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा, जिससे रात के वक्त यहां से गुजरने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसकी जिम्मेदारी मार्ग प्रकाश विभाग को दी गई है।
6-अवैध होर्डिंग्स-अगर चिन्हित रूट पर कहीं भी अवैध होर्डिंग या पोस्टर लगा हुआ है तो उसे तत्काल हटाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रचार विभाग को दी गई है। निगम प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि बिना परमीशन के किसी भी रूट पर होर्डिंग नहीं लगाई जाएगी।
पहले चरण में मार्ग चिन्हित
-1090 से समता मूलक
-लोहिया पथ
-शहीद पथ
-इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान रोड
-अयोध्या रोड
-पॉलीटेक्निक रोड
-हजरतगंज चौराहे
-सिविल होते हुए 1090 चौराहा
-आलमबाग चौराहा रोड
हैरिटेज जोन पर भी फोकस
निगम प्रशासन की ओर से हैरिटेज जोन में भी व्यवस्था बेहतर रखने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। यहां पर जो अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे, उन्हें हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही वॉल पेटिंग, डिवाइडर्स की पेंटिंग इत्यादि कराई जा रही है। जिससे पर्यटकों को समस्या न हो और हैरिटेज जोन स्वच्छ नजर आए। पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां पर पेयजल, बैठने के इंतजाम भी कराए जा रहे हैैं। इसके साथ ही टॉयलेट्स की भी नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का काम शुरू कर दिया गया है।