लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती बैराज से डालीगंज तक रिवर फ्रंट की तस्वीर और निखरने वाली है। एलडीए की ओर से तैयार प्लान में साफ है कि बैराज से डालीगंज तक डेवलपमेंट कराया जाएगा और हर एक पॉकेट को पब्लिक फ्रेंडली बनाया जाएगा ताकि यहां आकर लोग मनोरंजन कर सकें। संभावना है कि अगले माह से यहां काम शुरू हो जाएगा।

इस तरह होगा डेवलपमेंट

पहले तो ग्रीनरी पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर पब्लिक के लिए बैठने इत्यादि की व्यवस्था कराई जाएगी साथ ही किड्स जोन भी रहेगा। जिससे यहां आने वाले बच्चे एंज्वॉय कर सकें। इसके साथ ही सेफ्टी और साफ-सफाई को लेकर भी कदम उठाए जाएंगे। गोमती साइड डेवलपमेंट होने से गोमती भी स्वच्छ रहेगी। हालांकि डेवलपमेंट के दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखा जाएगा कि गोमती में किसी भी रूप में पब्लिक की ओर से वेस्ट न जाए।

हर आधे किमी पर सुविधाएं

गोमती बैराज से डालीगंज तक हर आधे किमी पर आपको एंटरटेनमेंट प्वाइंट मिलेंगे, जहां आप जाकर खुद को स्ट्रेस फ्री कर सकेंगे। इसके साथ ही यह भी तैयारी की जा रही है कि यहां पर वॉकिंग ट्रैक भी डेवलप किया जाए, जिससे लोग सुबह-शाम यहां आकर टहल सकें।

पब्लिक को यह सुविधा भी

हनुमान सेतु के पास एलडीए द्वारा निर्मित की गयी अमृत वाटिका को लेकर भी एलडीए की ओर से कदम उठाया जा रहा है। एक तरफ जहां अमृत वाटिका में प्रवेश टिकट की दर निर्धारित करते हुए इसे आम जनता के लिए खोलने संबंधी निर्णय लिया गया है, वहीं यहां पर पब्लिक से जुड़ी फैसिलिटी भी डेवलप की जाएगी। हालांकि इससे पहले एलडीए टीम की ओर से यहां पर प्रॉपर सर्वे भी कराया जाएगा। हाल में ही एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने यहां का निरीक्षण किया था और उन्होंने ही निर्देश दिए थे कि अमृत वाटिका को पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि यहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

जल्द काम होगा शुरू

एलडीए की ओर से रिवर फ्रंट में सिंचाई प्रणाली डेवलप करने के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए बजट भी पहले ही निर्धारित किया जा चुका है। एलडीए टीम ने यहां पर सर्वे किया है और अंडरग्राउंड लाइन संबंधी प्रोजेक्ट को क्लीयरेंस दे दी गई है। इसके साथ ही रिवर फ्रंट के आसपास पार्किंग की भी व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैैं साथ ही यहां पर जो दुकानें लगती हैैं, उन्हें प्रॉपर वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा।