लखनऊ (ब्यूरो)। शहीद पथ पर संडे रात स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले बाइक सवार युवक को बिजनौर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस सीतापुर तक गई और छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

5 किमी तक किया था पीछा
कृष्णा नगर एरिया में रहने वाली प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाली युवती संडे रात ऑफिस मीटिंग में डिनर के बाद विभूतिखंड स्थित होटल से स्कूटी से घर लौट रही थी। शहीद पथ पर बाइक (यूपी 32 जीडी 4080) सवार हेलमेट पहने युवक ने लुलु मॉल के पास से उसका पीछा करना शुरू किया। इस दौरान उसने युवती को बैड टच करने की कोशिश की। आरोपी युवती का 5 किमी तक पीछा कर अभद्रता करता रहा।

एफआईआर के लिए लगाए चक्कर
एक कार सवार ने शोहदे की इस हरकत का वीडियो बनाया। आरोपी को जैसे ही इसकी भनक लगी, वह बाइक की स्पीड बढ़ाकर वहां से भाग गया। युवती ने कार सवार से वीडियो लिया और केस दर्ज कराने पीजीआई थाने गई। वहां से उसे आशियाना थाना भेज दिया गया। वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। तब उसने बिजनौर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

मांग कर लाया था बाइक
बिजनौर पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की, तो पता चला कि बाइक विकास नगर निवासी रवि शर्मा की है। उन्होंने यह बाइक टेढ़ी पुलिया में एक मैकेनिक को बनाने को दी थी। इसी मैकेनिक के यहां शीश लगाने का काम करने वाला मोहम्मद फुरकान भी गाड़ी बनवाने आया था। जरूरी काम का हवाला देकर उसने मैकेनिक से रवि शर्मा की बाइक ले ली थी। आरोपी इसी बाइक से लुलु मॉल में एक दुकान में शीशा लगाने गया था। पुलिस ने जब रवि शर्मा से संपर्क किया तो यह सारी जानकारी उसे मिली। इसके बाद फुरकान को उसके गांव के पास सीतापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।