लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज के पॉश इलाके में अतिसुरक्षित मानी जाने वाली बटलर पैलेस कॉलोनी में कई प्रशासनिक अफसर, मंत्री और पुलिस के कई अफसर रहते हैं। मंडे को यहां विधायक के सरकारी आवास पर हुई चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अपना दल के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास पर रेनोवेशन का काम चल रहा है। चोर पीछे से दीवार फांद कर घर में दाखिल हुए और बाथरूम में लगी महंगी टोटियां चुरा ले गए।

सीसीटीवी फुटेज से तलाश रहे चोर

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल के विधायक विनय वर्मा ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा। विनय वर्मा ने बताया कि उन्हेें विधायक के तौर पर बी-1, बटलर पैलेस कालोनी स्थिति सरकारी आवास आंवटित हुआ था। उन्होंने बताया कि मकान में राज्य संपत्ति विभाग काम कर रहा है, जिस वजह से वह अभी वहां रहने नहीं आए हैं। 31 अगस्त को वह सुबह सरकारी आवास आने वाले थे। ऐसे में साफ-सफाई करने के लिए अनुराग मिश्र को भेजा था।

मकान का ताला तोड़ कर दाखिल हुए चोर

विधायक के अनुसार, उनके मकान के पीछे से हिस्से का ताला तोड़ कर चोर अंदर दाखिल हुए फिर डायनिंंग रूम के वॉश बेसिंग और कमरों के बाथरूमों से टोटियां निकाल लीं। जिसके बाद अनुराग मिश्रा ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सुचना।