लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए करीब 10 करोड़ की लागत से शहर के 11 प्रमुख चौराहों की रीमॉडलिंग कराएगा। चौराहों की रोटरी व आईलैंड को री-डिजाइन करने के साथ प्लेस मेकिंग के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे और यातायात में अवरोध बने विद्युत पोल, बूथ व ट्रैफिक सिग्नल आदि को शिफ्ट कर चौराहों के आसपास से अतिक्रमण व पार्किंग को हटाया जाएगा। वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इन चौराहों के सर्वे का काम पूरा हो गया है।

11 अन्य चौराहों का सर्वे

वीसी ने बताया कि पूर्व में आईटी चौराहा, लोकबंधु चौराहा, जानकीपुरम स्थित एकेटीयू व अटल तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा व गोमती नगर स्थित हैनीमैन चौराहे का सर्वे कराया गया था। चौराहों की रीमॉडलिंग के दिये गये सुझावों के आधार पर विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है। डालीगंज, मवैया, आलमबाग व कृष्णानगर समेत शहर के 11 अन्य चौराहों का भी सर्वे कराया गया है। जिसमें यातायात सुगम बनाने के लिए जरूरी सुझाव दिये गये। रिपोर्ट के आधार पर इन चौराहों की रीमॉडलिंग व प्लेस मेकिंग के कार्य कराए जाएंगे। कुछ जगहों पर रोटरी व आईलैंड को री-डिजाइन किया जाएगा।

नरौरा जंक्शन पर बनेगी रोटरी

आगरा एक्सप्रेसवे से लखनऊ में प्रवेश करने पर नरौरा जंक्शन पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। जंक्शन पर गोल चक्कर न होने से सुरक्षा मेें भी खतरा उत्पन्न होता है। इसे ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर रोटरी का निर्माण कर डिवाइडर का विस्तार करते हुए स्पीड टेबल व रंबल स्ट्रिप आदि बनेंगे। जंक्शन पर प्लेस मेकिंग का आकर्षक कार्य होगा। चौक कोनेश्वर चौराहे पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

दोनों ओर के ट्रैफिक के लिए यूटर्न

डालीगंज तिराहे की रोटरी को री-डिजाइन किया जाएगा। यहां रेलवे ओवरब्रिज के पास एक यूटर्न है, जहां से अभी सिर्फ एक तरफ का ट्रैफिक टर्न कर सकता है। इसे नये सिरे से डिजाइन किया जाएगा ताकि दोनों तरफ का ट्रैफिक यूटर्न ले सके।

इन चौराहों का होगा कायाकल्प

-आगरा एक्सप्रेसवे के पास नरौरा चौराहा

-चौक स्थित कोनेश्वर चौराहा

-सर्वोदय नगर तिराहा

-डालीगंज तिराहा

-मवैया चौराहा

-एवररेडी तिराहा

-आईआईएम रोड ग्रीन कॉरिडोर तिराहा

-आलमबाग तिराहा

-विभूतिखंड स्थित मधुरिमा तिराहा

-पिकेडली तिराहा

-कृष्णानगर चौराहा