लखनऊ (ब्यूरो)। अक्टूबर के महीने में दिवाली और फिर छठ का पर्व पड़ रहा है। जिसके चलते अभी से ट्रेनों में सीटों को लेकर जबरदस्त मारामारी शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। हरिद्वार और आनंद विहार से आने वाले यात्री इन ट्रेनों में अपना टिकट रिजर्व करा सकते हैं। हरिद्वार-हावड़ा थर्ड एसी इकोनमी के 15 कोच जबकि आनंद विहार-मुजफ्फरपुर में थर्ड एसी के 16 कोच होंगे।

हरिद्वार से हावड़ा तक
उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04312 हरिद्वार से हावड़ा तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी। 14 नवंबर तक हर गुरुवार को यह ट्रेन चलेगी और छह फेरे पूरे करेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04311 हावड़ा से हर शुक्रवार को चलेगी। यह 11 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच छह फेरे के लिए चलाई जाएगी।

टाइमिंग पर एक नजर
उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को हावड़ा से प्रस्थान करेगी। 04312 हरिद्वार से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर के रास्ते लखनऊ रात 11:00 बजे पहुंचेगी। इसके बाद वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, बद्र्धमान होते हुए शाम दूसरे दिन शाम 5:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह 04311 हावड़ा से शाम सात बजे छूटेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी और हरिद्वार रात 11:30 बजे पहुंचेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर
ट्रेन नंबर 04058 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर 24 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच सात फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल 25 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। 04058 आनंद से रात 11:15 बजे छूटेगी और मुरादाबाद, चंदौसी के रास्ते सुबह 9:25 बजे राजधानी लखनऊ आएगी। इसके बाद गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर होते हुए रात 9:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में यह विशेष ट्रेन मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे चलकर सुबह 11:50 बजे राजधानी लखनऊ आएगी। इसके बाद रात 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।