लखनऊ (ब्यूरो)। सर्दी का मौसम आने से पहले ही एयर क्वालिटी कंट्रोल करने के लिए फोर लेयर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। इस प्लान में कई ऐसे बिंदुओं को शामिल किया गया है, जिनसे पूर्व में हवा की गुणवत्ता पर अच्छा असर देखने को मिला है। इस प्लान का दिवाली के बाद लागू भी कर दिया जाएगा।

हर एरिया का किया गया सर्वे

नगर निगम की ओर से तैयार कराए गए इस प्लान में हर एरिया का सर्वे कराया गया है। सर्वे में देखा गया है कि किस वजह से एयर क्वालिटी पर खराब असर पड़ता है। उन बिंदुओं को आत्मसात करते हुए ही प्लान तैयार किया गया है। जिससे इस बार उन कारणों का निस्तारण कर हवा की गुणवत्ता बेहतर रखी जा सके।

सर्वे में शामिल बिंदु

1-व्हीकल लोड की स्थिति

2-रोड पर गड्ढे हैैं या नहीं

3-हरियाली की स्थिति

4-ओपन वेस्ट प्वाइंट कनेक्शन

5-कंस्ट्रक्शन साइट्स की संख्या

ये प्लान हुआ है तैयार

1-हरियाली

पहले बिंदु के रूप में हरियाली को शामिल किया गया है। प्रमुख मार्गों के आसपास खासकर हैवी व्हीकल रूट मार्गों के किनारे पौधरोपण कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए जगह चिंहित की जा रही है।

2-डंपिंग प्वाइंट

ओपन डंपिंग प्वाइंट्स को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं। ओपन डंपिंग प्वाइंट्स से एयर क्वालिटी पर असर देखने को मिलता है। ओपन डंपिंग प्वाइंट्स पर स्मार्ट कॉम्पैक्टर सेटअप किए जाने हैं।

3-वॉटर स्प्रिंकलर

सभी वार्डों और प्रमुख मार्गों पर वॉटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कराया जाएगा। इसका यूज कंस्ट्रक्शन साइट्स के आसपास अधिक किया जाएगा। जिससे धूल नियंत्रित की जा सके।

4-मलबा उठान

अगर कहीं मलबा पड़ा हुआ है तो उसे तत्काल प्रभाव से उठाया जाएगा। मलबे से उड़ने वाली धूल हवा की क्वालिटी को खराब करती है। निगम की ओर से सभी आठ जोन में मलबा उठाने के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है।

ये कदम भी उठाए जाएंगे

1-कूड़े में आग-अगर कोई व्यक्ति कूड़े में आग लगाता मिलेगा तो उस पर पांच सौ से पांच हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

2-ओपन वेस्ट परिवहन-यह इंश्योर किया जाएगा कि कॉम्पैक्टर या घरों से कलेक्ट किए जाने वाले वेस्ट को ओपन तरीके से परिवहन न किया जाए।

3-नियमित मॉनीटरिंग-राजधानी में आधा दर्जन प्वाइंट्स पर पॉल्यूशन मापन मशीनें लगी हैैं। इनमें जो एयर क्वालिटी से रिलेटेड जो आंकड़े दिखाए जाते हैैं, उनकी लगातार मॉनीटरिंग होगी।

अभी एक्यूआई कंट्रोल में

पिछले एक सप्ताह की बात करें तो राजधानी का एक्यूआई लेवल कंट्रोल में है। जो प्लान बनाया गया है, उस पर ठीक से अमल किया गया तो आगे भी रही स्थिति बनी रहेगी।

किस दिन कितना एक्यूआई

डेट एक्यू्आई

16 अक्टूबर 120

15 अक्टूबर 95

14 अक्टूबर 91

13 अक्टूबर 99

12 अक्टूबर 80

11 अक्टूबर 94

10 अक्टूबर 96

सर्दी में 200 के पार जाता एक्यूआई

सर्दी का मौसम आते ही राजधानी का एक्यूआई लेवल 200 के पार चला जाता है, जिसे बेहतर नहीं माना जाता है। कोविड के दौरान जरूर एक्यूआई लेवल 100 के आसपास रहा था लेकिन पिछले साल एक्यूआई लेवल में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। लालबाग और तालकटोरा में तो एक्यूआई 250 के पार चला गया था। गोमतीनगर एरिया में ही एक्यूआई लेवल 100 से 120 के आसपास रहा था।