लखनऊ (ब्यूरो)। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार शाम कुड़ियाघाट पहुंचकर छठ पर्व को लेकर वहां पर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और बेहतर व्यवस्था बनाने के जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व का शुभारंभ हो गया है। उन्होंने पर्व को प्लास्टिक मुक्त और जीरो वेस्ट के रूप में मनाने की अपील की है।
प्रकाश व्यवस्था बेहतर रखी जाए
नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए की पूजा घाटों से लेकर सभी मार्गों तक की साफ-सफाई, सुंदरीकरण व प्रकाश व्यवस्था बेहतर रखी जाए। बिजली आपूर्ति में व्यवधान न हो, इसके लिए जरूरी प्रबंध कर लिए जाएं। घाटों के पास पर्याप्त मात्रा में स्नानघर, मोबाइल टॉयलेट, पोर्टेबल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था व स्वच्छ पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था की जाए। कूड़ा डालने के लिए घाटों पर डस्टबिन रखवाए जाएं और पूजा सामग्री व कूड़े का नियमित उठान और निपटान के समुचित प्रबंध किए जाएं। पूजा सामग्री जलाशयों में न जाए, इसके लिए घाटों में जालीनुमा अर्पण कलश बनाए जाएं। गहरे पानी में बच्चों और श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए पानी में बैरिकेडिंग कराई जाए।
साइनेज लगाए जाएं
नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि घाटों में प्रवेश और निकास के लिए तथा श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए साइनेज लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि कुड़ियाघाट को आगामी समय में लखनऊ के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।