लखनऊ (ब्यूरो)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर राजधानी के कृष्ण मंदिर सजकर तैयार हो रहे हैं। इस बार 26 अगस्त को मनाई जाएगी। इसके लिए कहीं डिजिटल झांकी में योगेश्वर श्रीकृष्ण की लीलाओं की अनुपम छटा नजर आएगी। तो कहीं लेजर शो के साथ मथुरा के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मंदिरों में विशेष आयोजन भी किए जाएंगे।

रोज नए प्रसंग जीवंत होंगे
मित्तल परिवार की ओर से न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर लगने वाली शहर की एकमात्र डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी झांकी 26 से 31 अगस्त तक चलेगी। यहां झांकी में हर दिन लीलाएं बदलेंगी। लाइट और साउंड के इफेक्ट के साथ चलने वाली इस झांकी में श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महारास तक की लीलाएं दिखाई जाएंगी। झांकी रोज शाम को छह बजे से शुरू होगी और रात 12 बजे तक चलेगी।

किस दिन कौन सी लीला
झांकी के संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि 26 अगस्त को कृष्ण जन्म, 27 अगस्त को माखन चोरी, 28 अगस्त को अघासुर वध, 29 अगस्त को नौका विहार, 30 अगस्त को गोवर्धन लीला और 31 अगस्त को महारास लीला का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही 30 और 31 अगस्त को यहां सांस्कृतिक मंच भी सजेगा।

20 फीट का शिवलिंग
दूसरी ओर राधा कृष्ण को झूला झूलने वाली परंपरागत झांकी इस बार भी लगेगी। अयोध्या में रामलला के विग्रह जैसी छह फुट ऊंची प्रतिमा और 20 फुट का शिवलिंग भी सबके आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जबकि, बजरंगबली की प्रतिमा बिजली के माध्यम से सीना चीरते और सीने में राम सीता की छवि दिखाई देगी।

लेजर शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम
पुलिस लाइंस में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस बार कृष्ण जन्म और यमुना पार दृश्य समेत कालिया नाग नथैया आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लेजर शो और मथुरा के कलाकारों की प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण भेजा गया है। इस समय झांकियों को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। जिसके लिए विभन्न स्कूलों के छात्रों का सहयोग लिया जा रहा है।

भक्तों में बंटेगा लड्डू का प्रसाद
खाटू श्याम मंदिर के कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल के मुताबिक जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन कि तहत भगवान की सुंदर झांकी सजाने के साथ विशाल झूला भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर को लाइटिंग से सजाया जा रहा है। वहीं, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण के लिए करीब 1 लाख लड्डू के पैकेट तैयार करवाएं जा रहे है। इसके अलावा, चौपटिया स्थित श्री राधिका नाथ जी ठाकुरद्वारा में विशेष आयोजन किया जाएगा। यहां जन्म से लेकर छठवें दिन तक उत्सव का आयोजन होगा। भगवान की विशेष झांकी सजाने के साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।

भजन संध्या और महाआरती
डालीगंज स्थित श्री राधा माधव मंदिर के संयोजन अनुराग साहू के मुताबिक प्राकट्योत्सव वाले दिन श्वेत बनारसी वस्त्रों, चांदी के मुकुट पहनाया जाएगा। मंदिर परिसर को झालरों और गुब्बारों से सजाया जाएगा। इसबार 15 फिट की दही हांडी भी सजाई जाएगी। भजन संध्या के आयोजन के साथ अभिषेक और महाआरती का आयोजन होगा। भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके अलावा, चौक स्थित द्वारिकाधीश मंदिर और महानगर स्थित पीएसी मुख्यालय में भी विशेष आयोजन किया जाएगा।