लखनऊ (ब्यूरो)। इस प्लान के इंप्लीमेंट होने से अभी तक सीवरेज लाइन में चल रहा कनेक्टर सिस्टम का कांसेप्ट समाप्त हो जाएगा और सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इस प्लान के अंतर्गत कई वार्डों का सर्वे भी हो चुका है। इस प्लान में नए विस्तारित क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है, जिससे नए इलाकों में रह रहे लोगों को भी बड़ी राहत मिलने वाली है।

लंबे समय से जरूरत
राजधानी के पुराने वार्डों के अंतर्गत आने वाले ज्यादातर इलाकों जैसे लालकुआं, पुराना लखनऊ इत्यादि में करीब 40 से 50 साल पुरानी सीवर लाइन बिछी है। पहले जो सीवर लाइन बिछाई गई थी, वह उस दौरान की आबादी के अनुसार थी। गुजरते वक्त के साथ ज्यादातर इलाकों में आबादी तो बढ़ गई, लेकिन वर्तमान आबादी के हिसाब से सीवरेज क्षमता नहीं बढ़ सकी। इस समय सीवरेज संबंधी समस्याओं के निस्तारण की जिम्मेदारी निगम द्वारा अधिकृत एक निजी कंपनी के पास है। जब भी किसी इलाके से सीवरेज संबंधी समस्या सामने आती है तो कंपनी के कर्मचारी मौके पर जाकर अस्थाई रूप से समस्या का समाधान कर देते हैं।

समस्या का कोई हल नहीं
जिस इलाके में सीवरेज संबंधी समस्या सामने आती है, वहां पर पुरानी लाइन के स्थान पर नए पाइप के रूप में कनेक्टर लगा दिया जाता है। जहां नए कनेक्टर लगाए जाते हैैं, वहां तो हमेशा के लिए समस्या समाप्त हो जाती है, पर जो पहले से पुरानी लाइन बिछी है, उसके किसी न किसी हिस्से में फिर से डैमेज की प्रॉब्लम सामने आ जाती है। जिसकी वजह से स्थानीय जनता को पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाती।

नई सीवर लाइन ही समाधान
हाल में ही निजी कंपनी की ओर से एक रिपोर्ट नगर निगम के पास भेजी गई थी। इस रिपोर्ट में पुरानी सीवरेज लाइन को लेकर सामने आने वाली समस्याओं का जिक्र किया गया था। रिपोर्ट में यह भी अंकित किया गया था कि सीवरेज की क्षमता को भी बढ़ाया जाए। जिससे वर्तमान आबादी के हिसाब से सीवरेज व्यवस्था मेनटेन रहे।

इन एरिया को मिलेगी राहत
-कंघी वाली गली
-नक्खास
-अमीनाबाद
-अलीगंज
-महानगर
-हजरतगंज के कई इलाके
-फैजुल्लागंज
-लालकुआं
-इस्माइलगंज सेकंड

नई सीवर लाइन से मिलेगी राहत
1-सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से राहत
2-सीवरेज युक्त जलापूर्ति से मुक्ति
3-जलभराव की समस्या से राहत
4-आए दिन सीवर लाइन क्षतिग्रस्त नहीं होगी
5-सीवरेज मेंटीनेंस के लिए रोड कटिंग नहीं होगी

अमृत में शामिल हुए प्रभावित इलाके
अमृत योजना के अंतर्गत उन इलाकों को शामिल किया गया है, जहां सालों पुरानी सीवरेज लाइन बिछी हुई है। एक तरफ तो अमृत योजना के अंतर्गत वहां पर नई लाइन बिछाए जाने की तस्वीर लगभग साफ हो गई है, वहीं दूसरी तरफ शासन से मिलने वाले अतिरिक्त बजट के आधार पर भी इस दिशा में कदम उठाया जाएगा।

यहां भी नया एसटीपी सेटअप
इसके साथ ही सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने और पब्लिक को जलभराव की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से तीन इलाकों में नया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी प्लान तैयार हो गया है। इन इलाकों में सहारा सिटी, बसंतकुंज इत्यादि शामिल हैैं। शासन से क्लीयरेंस मिलते ही इन प्लांट को सेटअप करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

नालों की सफाई जल्द शुरू होगी
निगम प्रशासन की ओर से नालों की सफाई का कार्य भी जल्द शुरू कराया जाएगा। सबसे पहले बड़े नाले फिर मध्यम फिर छोटे नालों की सफाई कराई जाएगी। हालांकि इस बार हर एक नाला सफाई के दौरान विशेष सावधानी भी बरती जाएगी, जिससे नाला सफाई बेहतर तरीके से हो सके। पिछले साल चौक एरिया में नाला सफाई के दौरान कमियां सामने आई थीं, जिसकी वजह से इस बार निगम प्रशासन की ओर से बेहद सावधानी बरती जा रही है। जिससे कोई भी नाला ओवरफ्लो न हो।