लखनऊ (ब्यूरो)। करीब 40 साल के लंबे इंतजार के बाद चौक एरिया के बड़े हिस्से में सीवरेज सिस्टम बेहतर होने जा रहा है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद जनता के मन में उम्मीद जगी है कि अब जल्द सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू होगा, जिससे बारिश में उन्हें जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले भी स्थानीय निवासियों की ओर से कई बार सीवरेज व्यवस्था पुख्ता किए जाने की मांग की गई थी, लेकिन नतीजा हर बार सिफर ही रहा।

यहां तक बिछेगी सीवर लाइन

जो प्रस्ताव पास हुआ है उसके मुताबिक, चौक चौराहा गोल दरवाजे से कोनेश्वर चौराहा फायर स्टेशन तक सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसकी लंबाई करीब 900 मीटर के आसपास होगी। इसका सीधा फायदा 60 हजार से अधिक आबादी को मिलेगा। अभी तक सीवर लाइन न होने की वजह से नालों में ओवरफ्लो की समस्या देखने को मिलती थी। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश में तो स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो जाती थी।

कई बार हुई कवायद

स्थानीय पार्षद की ओर से कई बार सीवरेज सिस्टम को लेकर मांग की जा चुकी है और प्रस्ताव भी दिया गया था, लेकिन अब कहीं जाकर प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इस कार्य को जलनिगम की ओर से कराया जाएगा। 15वें वित्त या अमृत सिटी के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बजट की व्यवस्था की जाएगी। चूंकि अब प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है, ऐसे में साफ है कि इस प्रोजेक्ट की राह में अब वित्तीय संकट नहीं सामने आएगा और निर्धारित समयावधि के अंदर काम पूरा होगा।

ये होगा फायदा

1-सीवरेज व्यवस्था बेहतर

2-जलभराव से निजात

3-नाले बैकफ्लो नहीं होंगे

4-संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा दूर होगा

5-एरिया में स्वच्छता नजर आएगी

लंबे इंतजार के बाद अब सीवरेज सिस्टम बेहतर होने जा रहा है। इसके सुनियोजित होने से स्थानीय जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी।

अनुराग मिश्र, पार्षद, चौक बाजार कालीजी वार्ड